हिमाचल प्रदेश को रेफर प्रदेश कहे जाने के बाद से लगातार कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है,वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल द्वारा कांग्रेस नेताओं को छुटभैया नेता कहे जाने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने कहा कि अपनी कमियां छुपाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस नेताओं को छूट भैया कह रहे हैं।
सेठी ने कहा कि कुर्सी खिसकने के डर से स्वास्थ्य मंत्री निराश हो चुके हैं उन्होंने कहा कि लगातार खबरें आ रही है कि प्रदेश मंत्रिमंडल में बदलाव होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में भी बदलाव किया जाएगा,सेठी ने कहा कि पहले भी स्वास्थ्य मंत्री का मंत्रालय बदला गया था और अब भी बदले जाने की खबरें सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी अपने मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री फेल रहे थे जिसके बाद इनका मंत्रालय बदला गया था,और अब भी मंत्री जी फेल ही है। उन्होंने कहा कि बार बार मंत्री जी का मंत्रालय क्यों बदला जा रहा है इसका जवाब तो सीएम ही दे सकते हैं।
सेठी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपनी कोई एक उपलब्धि बता दे जो उन्होंने प्रदेश में जिला में या फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में की हो। उन्होंने कहा कि किसी को भी छुट भैया नेता कहना आसान है लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अपना कोई ऐसा काम बताएं जो उन्होंने प्रदेश में किया हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को रेफर प्रदेश उन्होंने आरटीआई में आए आंकड़ों के आधार पर कहा है,उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं होती तो लोग प्रदेश से रेफर न होते,सेठी ने कहा कि आज अस्पतालों में मशीनें खराब होने के चलते लोगों को मजबूरन बाहर अपना इलाज करवाना पड़ता है।