चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग, हर किसी को जन्मदिन मनाना बहुत पसंद होता है, हालांकि, कई लोग इस बात को अपनाने में संकोच करते हैं. बहुत से लोग जन्मदिन को नकारात्मक भाव से देखते हैं और मानते हैं कि ये खुशी की नहीं दुख की बात है क्योंकि जन्मदिन आने पर उनकी जिंदगी का एक साल कम हो जाता है. ऐसा ही एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने भी किया जिसने अपने जन्मदिन को अंतिम संस्कार (funeral theme birthday party) की थीम पर मनाया.
कनाडा के वैंकूवर (Vancouver,Canada) की रहने वाली जेसिका लक्स (Jessica Luxe) इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर (Instagram Influencer) हैं और उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 30वां जन्मदिन (woman celebrate birthday like mourning) मनाया जिसे मनाने का तरीका बहुत ही अजीबोगरीब था. वो इसलिए क्योंकि महिला ने जन्मदिन के मौके पर मैयत के अंदाज में घर को सजाया और अपने जाते हुए 20वें साल को अलविदा कर उसका अंतिम संस्कार किया.
महिला ने मनाया अंतिम संस्कार की थीम वाला जन्मदिन
उन्होंने कुछ फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर दिखाया कि कैसे उन्होंने अंतिम संस्कार थीम के आधार पर घर को सजाया था. घर में काले रंग के गुब्बारे लगे थे, जिन पर लिखा था- जेसिका के 20वें साल की आत्मा को शांति मिले. इसके अलावा केक भी काले रंग का ही था और उसपर काले रंग के चमगादड़ उड़ते नजर आ रहे थे. महिला के पोस्ट्स पर कमेंट कर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी और हैरानी भी जताई. एक ने कहा कि इस तरह का बर्थडे तो आइकॉनिक है. एक ने कहा कि उनकी जिंदगी का नया अध्याय पहले वाले से भी ज्यादा उज्ज्वल लग रहा है.
दुनिया में यहां होता है जन्मदिन का अजीबोगरीब जश्न
वैसे जन्मदिन मनाने में मजा तो सभी को आता है मगर दुनिया में बहुत सी जगह जन्मदिन के अजीबोगरीब रीति-रिवाज भी हैं. जैसे डेनमार्क में जो लोग 25वां जन्मदिन (Cinnamon throwing custom on 25th birthday) मनाते हैं उन्हें उनके परिवार वाले दालचीनी से नहला देते हैं. ऐसा सजा के तौर पर किया जाता है. हालांकि ये सजा नहीं, मजाक की तरह ज्यादा होता है. सजा इस बात की कि 25 साल के होने के बावजूद शख्स की शादी नहीं हुई.