हमने ये बात अक्सर सुनी है और ये सच भी है कि बेटियों की विदाई के बाद घर सूना हो जाता है लेकिन दिल्ली का एक घर बेटी की विदाई के बाद सिर्फ सूना ही नहीं हुआ बल्कि पूरी तरह उजड़ ही गया. जी हां, इधर डोली उठी और उसी दिन घर पर बुलडोजर चल गया. घर वालों को शादी में बुलाए गए मेहमानों सहित विदाई के तुरंत बाद घर खाली करना पड़ा.
बेटी की विदाई के बाद बेघर हुए घरवाले
Aajtak
ये मामला पश्चिमी दिल्ली के ख्याल इलाके का है. दरअसल, यहां MCD प्रशासन ने लगभग दर्जनभर से ज्यादा झुग्गियों को अवैध बताकर उनपर बुलडोजर चलाते हुए उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. एमसीडी के इस कदम के बाद यहां रहने वाले लोगों का आशियाना छिन गया और वे अब सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्हीं झुग्गियों में एक परिवार ऐसा भी था जिनके यहां 8 फरवरी को बेटी की शादी थी.
स्टे ऑर्डर दिखाने के बाद भी नहीं माने अधिकारी
BCCL/Representative Image
शादी में परिवार ने अपने सभी सगे संबंधियों और अन्य मेहमानों को बुलाया हुआ था. इधर गुरुवार को बेटी की डोली उठी और उसी दिन घर पर एमसीडी के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए और घर खाली करने का आदेश देने लगे. ऐसी स्थिति में परिवार को इतना समय भी नहीं मिला कि वे मेहमानों को सही तरह से विदा कर पाएं. जब MCD अधिकारी यहां बुलडोजर लेकर पहुंचे तो इस दौरान यहां रहने वाले लोगों ने उन्हें कोर्ट से प्राप्त स्टे आर्डर भी दिखाया लेकिन उन्होंने किसी की नहीं और झुग्गियों को उजाड़ना शुरू कर दिया.
सड़कों पर रात बिताने को मजबूर हुए लोग
Representative Image
यहां रहने वाले लोगों का दावा है कि वे यहां लगभग 30 सालों से रह रहे हैं. उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली के कनेक्शन और पानी के कनेक्शन के साथ साथ बैंक अकाउंट में भी इन्हीं झुग्गियों का एड्रेस दिया हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने उनकी झुग्गियों को अवैध बताकर तोड़ दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इलाके के विधायक धनवती चंदेला के पास भी गए लेकिन वहां से भी इन्हें कोई मदद नहीं मिली. घर उजड़ने के बाद यहां के कई लोग बेघर हो गए हैं और परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे राते बिताने को मजबूर हैं.
बेटी की विदाई के बाद बेघर हुए परिवार ने बताया कि 31 तारीख को घर खाली करने का नोटिस दिया गया. शादी वाले घर में महज तीन दिन में सब कुछ कर पाना संभव नहीं था. दुल्हन की मां ने कहा कि, घर में शादी थी और अभी तक सबकी विदाई भी नहीं हुई. घर पर आकर बुलडोजर चला दिया सारा सामान दब गया, रिश्तेदारों को भी भेजना पड़ा.