पति नहीं हजम कर पाया पत्नी की सरकारी नौकरी, न कर सके नौकरी इसलिए दोस्तों संग मिलकर काट दिया हाथ

महिलाएं आज हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. अच्छी बात ये है कि पहले के मुकाबले घरवाले भी लड़कियों को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं. आधुनिक सोच का असर आज के दौर में इतना बढ़ गया है कि कई पुरुष चाहते हैं कि उनकी जीवनसंगिनी भी उनके कंधे से कंधा मिला कर काम करे लेकिन पश्चिमी बंगाल से आई एक ख़बर ये बताती है कि आज के दौर में भी ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने घर की महिलाओं का बाहर काम करना पसंद नहीं. 

पत्नी का नौकरी करना नहीं था पसंद 

पश्चिमी बंगाल के केतुग्राम से आ रही एक ख़बर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. यहां एक पति ने अपनी पत्नी का हाथ सिर्फ इस वजह से काट दिया कि वह नौकरी न कर सके. यहां की एक महिला की सरकारी नौकरी लगी और वह हर रोज अपने काम पर जाने लगी. उसके काम पर जाने से उसके पति को उस पर शक होने लगा. कहीं उसकी पत्नी उसे छोड़ न दे इस डर से उसने वो किया जो समाज को इंसान के अंदर पल रहे शैतान की झलक दिखाता है. उस शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का हाथ काट दिया. 

दोस्तों के साथ मिलकर किया ऐसा काम 

Renu Khatun

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये 4 मई की घटना है. केतुग्राम की रहने वाली रेणु खातून की कुछ समय पहले ही एक सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी लगी थी. रेणु तो इस नौकरी से काफी खुश थी लेकिन उनके पति शेर मोहम्मद को ये नौकरी रास नहीं आई. पति को पत्नी की नौकरी के बाद ये डर सताने लगा कि वो उसे छोड़ कर चली जाएगी. ऐसे में मोहम्मद ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर प्लान बनाया. ऐसे में जब पत्नी सो रही थी तब उसने धारधार हथियार से उसकी दाहिनी कलाई काट दी.

भाई ने बताई सारी कहानी 

Renu Khatoon

पीड़िता के भाई चांद शेख ने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि, “रेणु और शेर मोहम्मद की शादी अक्टूबर 2017 में हुई थी. हाल ही में रेणु को सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी मिली थी. जिससे उसका पति खुश नहीं था. उसको लग रहा था अब रेणु उसको छोड़कर चली जाएगी. इसके बाद 4 मई को जब रेणु अपने कमरे में सो रही थी तब शेर मोहम्मद अपने दोस्तों के साथ उसके कमरे में आया. उसने पहले तकिए से रेणु की बांह दबाई और फिर धारधार हथियार से उसका दाहिना हाथ कलाई से काट काट दिया. इसके बाद वह अपने डाक्यूमेंट्स लेकर वहां से फरार हो गए.”

लोगों ने जब रेणु के चीखने की आवाज सुनी तो लोग उसे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लेकर गए. पीड़िता की हालत इतनी नाजुक होने लगी कि उसे दुर्गापुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करना पड़ा. पुलिस अब आरोपी शेर मोहम्मद की तलाश कर रही है.