भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार भारत सरकार के प्रोग्राम मेरी माटी मेरे देश के तहत देश भर की सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी और पानी एकत्र की जा रही है ।
नेहरू युवा केंद्र सोलन में एपीए पद पर तैनात अनुराग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के दिशानिर्देशानुर देश भर की सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी और पानी एकत्र करने का प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमें जिला सोलन की 240 पंचायतों में प्रत्येक पंचायत से 100 ग्राम मिट्टी और 100एमएल पानी एकत्र कर दिल्ली भेजा जाएगा अनुराग का कहना है कि इस मिट्टी से भारत माता की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा जिसका कार्य अब शुरू हो चुका है और इस वर्ष इस कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। देशभर की पंचायत से इकट्ठा हुई मिट्टी से भारत सरकार की मूर्ति का निर्माण जल्द ही कर दिया जायेगा।