किसानों का आंदोलन बेशक दिल्ली में चल रहा है लेकिन उसका असर अब हिमाचल(HIMACHAL) पर भी पड़ने लगा है | सोलन (SOLAN) भी इस इस से अछूता नहीं रहा है | किसानों के आंदोलन की वजह से बाहरी राज्यों से आने वाली खाद्य सामग्री हो या भवन निर्माण से जुडी सामग्री सभी की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है | अगर यह आंदोलन यूँ ही चलता रहता है तो आने वाले समय में और भी महंगाई का सामना शहर वासियो को करना पड़ सकता है | यही नहीं कुछ वस्तुओं की कमी भी आने वाले समय में पड़ सकती है क्योंकि दिल्ली और आस पास के क्षेत्र से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सामान बेहद कम आ रहा है | यही वजह है कि मांग बढ़ने और आपूर्ति कम होने की वजह से कीमतें बढ़ने लगी है |
सोलन के व्यवसायियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली से सामान की आपूर्ति नहीं हो रही है अगर वहां से माल आ भी रहा है तो दस प्रतिशत से लेकर तीस प्रतिशत तक कीमतों में उछाल आया है | उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से पहले ही बाज़ार में मंदी छाई हुई है ऊपर से कीमतें बढ़ने की वजह से व्यापार और भी ज़्यादा मंदा हो गया है | उन्होंने कहा कि कोविड काल और किसान आंदोलन से बड़े उद्योगों और होलसेलर्स को तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन आम दुकानदार और सप्लायर पर इसकी बहुत मार पड़ रही है | हॉलसेलर्स और उद्योग पति चांदी कूट रहे है आम दुकानदार पिस्ता जा रहा है |