सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखी छात्र को थप्पड़ जडऩे की घटना, जवाली में दोनों पक्षों में समझौता

उपमंडल जवाली के अधीन आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी को थप्पड़ मारने व पेपर से वंचित करने के मामले को सुलझा लिया गया है।

परीक्षार्थी की माता रेखा देवी द्वारा इसकी शिकायत एसडीएम जवाली के समक्ष की गई थी, जिस पर बुधवार को एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कमेटी के समक्ष सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें थप्पड़ मारने की घटना कहीं भी नहीं पाई गई। बाद में शिकायतकर्ता व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट में आपसी समझौता हो गया।

 

एसडीएम ने कहा कि दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया। स्कूल प्रिंसिपल महेंद्र पठानिया ने कहा कि समझौता हो गया है तथा परीक्षार्थी अपने अगले दोनों पेपर बिना डर के स्कूल में आकर दे सकता है।