अपने ही परिवार से खुद को बेदखल करवाने की जिद पर अड़ा एक युवक व्यास नदी किनारे आत्महत्या करने के लिए पहुंच गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजनों की सूचना पर युवक को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत कर उसे बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे के गर्त में फंसकर कुछ दिनों से अपने परिजनों व पंचायत प्रतिनिधियों पर उसे उसके घर से बेदखल करवाने के लिए दबाव बना रहा था। इसी जिद में शुक्रवार शाम वह घर में झगड़ा करने लगा और कहने लगा कि यदि उसे बेदखल नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लेगा। यह कहते ही वह घर से भाग गया और नादौन शहर के पतन बाजार तक पहुंच गया, जहां से व्यास नदी की ओर भागने लगा। जब वह घर से भागा परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना नादौन पुलिस को दे दी थी। युवक की पहचान नादौन के अंतर्गत लाहड़ कोटलु पंचायत निवासी (28) शशि कुमार के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी नरेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच। साथ ही उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से युवक को दबोच लिया। कुछ समय बाद ही युवक के परिजन थी मौके पर पहुंच गए , जिसके बाद पुलिस सबको थाना ले गई। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।