मंत्रोच्चार और विधिविधान से शख्स को हेलमेट पहनाते दिखे दारोगा जी! फिर इज़्ज़त और प्यार से दी ‘धमकी’

सौ.ट्विटर/@JaikyYadav16 सोशल मीडिया पर छा गया गाधीगिरी दिखाता पुलिसवाला, चालान की जगह पहनाया हेलमेट

बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनना कितना जरूरी है यह समझाने के लिए सरकार न जाने कितनी ही कोशिश करती है. बकायदा पुलिस वालों की ड्यूटी लगती है जो उन बाइक सवारों को यह समझाने में जुटी रहती है की हेलमेट लगाने से पुलिस का नहीं बल्कि उन्हीं का फायदा है क्योंकि जान तो उनकी है. हादसों पर नियंत्रण करना हर किसी के हाथ में नहीं लेकिन हेलमेट पहन कर हादसों से होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है. इसलिए पुलिस न जाने कितने ही तरीकों के हथकंडे अपनाकर लोगों को खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में जुटी रहती है. हेलमेट की जागरूकता से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

ट्विटर के Jaiky Yadav पर शेयर एक वीडिओ में वर्दी पहने पुलिस वाला बाइक सवार को विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार कर हेलमेट पहनाता दिखा तो लोग हैरान रह गए. दरोगा साहब उसे हेलमेट की अहमियत समझा रहे थे, और बिना चालान काटे यह कहकर उसे जाने दिया कि अगली बार बिना हेलमेट के दिखा तो 10 गुना चालान भरना पड़ेगा.

चालान काटे बिना प्यार से हेलमेट पहनाता दिखा पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में पुलिस वाला एक बाइक सवार को पूरे विधि विधान और पारंगत पंडित की तरह मन्त्रोच्चार कर हेलमेट पहनाते दिखाई दिया. मंत्र पढ़ने और बोलने का तरीका बिल्कुल किसी प्रोफेशनल पंडित की तरह ही था. दरअसल हेलमेट पहनाने का अंदाज मुन्ना भाई MBBS के गांधीगिरी से कम नहीं. जहाँ हेलमेट की महत्ता और उससे जुड़ी जागरूकता को लेकर पुलिस उसे चेता रही थी. शख्स बिना हेलमेट बाइक चलाता धरा गया था लेकिन पुलिस ने इस अनोखे अंदाज में हेलमेट पहनाया और बिना चालान काटे ही जाने दिया लेकिन इस सख्त चेतावनी के साथ उसे छोड़ा गया कि अगली बार अगर वो बिना हेलमेट के मिला तो चालान 5 गुना वसूला जाएगा. सोशल मीडिया पर लोगों को पुलिस की यह गाधीगिरी खूब पसंद आ रही है.

दुल्हे के सेहरा की तरह हेलमेट पहनाता वीडियो वायरल
मजेदार वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं वीडियो पर कैप्शन दिया गया- इस भाई को इतनी इज़्ज़त से तो शादी में सेहरा भी नहीं पहनाया गया होगा. तो वहीं एक यूजर ने लिखा- वर्दी और व्यवहार दोनों का सम्मान सर आंखों पर. देश को जरूरत है ऐसे अधिकारियों की जिन्हे जनता प्यार सम्मान और आदर देना चाहती है. एक ने कहा- बहुत ही सराहनीय कदम है और पब्लिक को भी चाहिए अपनी सुरक्षा के लिए खुद हेलमेट लगाएं और अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें. तो वहीं एक यूजर को भाभी जी का ख्याल भी रहा और लिखा कि- साहब ने भाभी जी के सामने भाई की इज्जत रख ली, वरना गाली और चालान हो ही जाता.