आए दिन FD पर बढ़ रही ब्याज दरें, अब इस बैंक के ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

FD पर अब निवेशकों को आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है.

FD पर अब निवेशकों को आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है.

नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में वृद्धि की. यानी अगर आप भी इस बैंक के ग्राहक हैं तो आपको मोटा फायदा होने वाला है. बता दें कि बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की FD पर 2.75% से 5.60% के बीच ब्याज दर उपलब्ध करा रहा है. वहीं 999 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर अब अधिकतम 6.25% ब्याज दर मिलेगी. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार नई दरें 10 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होंगी.

बता दें कि पिछले कुछ सालों में एफडी की ब्‍याज दरों में काफी गिरावट आई थी. लेकिन, अब दोबारा ब्‍याज दरें बढ़ना शुरू हुई हैं. आईए आपको बताते हैं बैंक ने ब्याज दरों में कितना बदलाव किया है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया FD दरें
>> बैंक 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 2.75% की ब्याज दर दे रहा है.
>> जबकि 15 से 30 दिनों में मेच्योर होने वाली सावधि जमा पर 2.90% की ब्याज मिल रही है.
>> 31 से 45 दिनों के बीच मेच्योर वाली FD पर 3.00% की दर से ब्याज मिल रहा है.
>> जबकि 46 और 59 दिनों के बीच की मेच्योर होने वाली जमाराशियों पर अब 3.50% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा.
>> 60 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3.50% की ब्याज दर देता रहेगा.
>> जबकि 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक ने अपनी 4% ब्याज दर बनाए रखी है.>> 180 – 270 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर, बैंक 4.65 की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
>> 271-364 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर, बैंक 4.75% की ब्याज दर मिलेगी.
>> 1 साल व 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर अब 5.55% की ब्याज दर की पेशकश की जाएगी.
>> 2 साल – 3 साल से कम समय में परिपक्व होने वाली सावधि जमा अब 5.60% की ब्याज दर की पेशकश करेगी.
>> वहीं 3 साल व 5 साल से कम की जमाराशियों पर 5.50% की ब्याज दर और 5 साल और उससे >> अधिक 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.60% की ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा.
>> बैंक ने विशेष 555-दिन की अवधि पर ब्याज दर को 5.55% से बढ़ाकर 5.75% कर दिया, जबकि >> सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 6.25% की अधिकतम ब्याज दर के साथ 999-दिन की एक नई अवधि की शुरुआत की है.