ज्वालामुखी पहुंची कांग्रेस की बेरोजगार संघर्ष यात्रा

ज्वालामुखी पहुंची कांग्रेस की बेरोजगार संघर्ष यात्रा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की बेरोजगार संघर्ष यात्रा आज ज्वालामुखी में पहुंची  पूर्व विधायक संजय रतन , कांग्रेस की सचिव रूमा कॉडल ,कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव हरीश कपूर नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा और  अन्य कई नेताओं ने समर्थकों सहित यात्रा में आए कांग्रेस नेताओं का अभिनंदन किया और उनका जोरदार स्वागत किया संघर्ष यात्रा ने ज्वालामुखी शहर में पदयात्रा करके युवाओं को जोरदार संदेश दिया मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाकर रोजगार संघर्ष यात्रा के संयोजक रघुवीर सिंह बाली ने जोरदार सियासी हुंकार भरी

पत्रकारों से बात करते हुए  कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता आज अपने हक के लिए सड़क पर उतर गया है और केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी गई है प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार की लड़ाई लड़ी जा रही है आज महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से आम आदमी पूरी तरह से दुखी हो गया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में युवाओं को रोजगार देगी कर्मचारियों की मांगे पूरी करेगी बहनों माताओं के लिए आवाज बुलंद करेगी उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों के खातों में पैसे डालने हर साल 2 करोड रोजगार देने और कई हसीन सपने दिखा कर सत्ता हासिल की थी परंतु आज लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं अब भाजपाइयों के जुमले और झूठे वायदों के जाल में जनता नहीं फंसेगी पूरे प्रदेश में यात्रा को मिल रहा है जनता का अभूतपूर्व समर्थन सहयोग और आशीर्वाद देखकर भाजपाइयों की नींद उड़ गई है l

पूर्व विधायक संजय रतन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बदलाव की लहर देखी जा रही है प्रदेश में जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से दुखी हो गई है और इस सरकार को शीघ्र ही उखाड़ फेंकना चाहती है उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की भारी विजय होगी कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है क्षेत्र की जनता विकास को पहचान गई है और जनता अब छल कपट और जुमले की राजनीति से तंग आ गई है l