द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच दिया है. 18 मार्च को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब ये फ़िल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
13 दिनों में कमाए 200 करोड़!
11 मार्च को रिलीज़ हुई द कश्मीर फाइल्स ने दो हफ़्ते के अंदर 200 करोड़ की कमाई कर ली है. 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनी ये फ़िल्म तमाम दिग्गज स्टार्स, बड़ी-बड़ी फ़िल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक फ़िल्म की तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं. फ़िल्म देखने के बाद लोग थियेटर्स से भावुक होकर लौट रहे हैं, इसके कई वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं.
7 दिनों में 100 करोड़ क्लब मे एंट्री
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस फ़िल्म ने सिर्फ़ 1 हफ़्ते के अंदर 100 करोड़ कमा लिए थे. 200 करोड़ क्लब में एंट्री के बाद ये फ़िल्म कोविड के बाद सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट, तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर लिखा कि द कश्मीर फाइल्स ने सूर्यवंशी की लाइफ़टाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फ़िल्म में दिखाया गया कश्मीरी पंडितों का दर्द
द कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है. निर्माताओं के मुताबिक 4 साल में 5000 घंटे के रिसर्च और 700 कश्मीरी पंडितों के इंटरव्यू के बाद ये फ़िल्म बनाई गई. कश्मीरी पंडितों के दुख को, दर्द को देखकर दर्शकों के दिल के टुकड़े हो जा रहे हैं.
कुछ लोग फ़िल्म देखने के बाद उत्पात भी मचा रहे हैं. सिनेमा थियेटर्स से अप्रिय घटनाओं के भी वीडियोज़ सामने आ रहे हैं. नाना पाटेकर ने फ़िल्म को लेकर अपनी मन की बात करते हुए कहा कि ये फ़िल्म देखकर समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे. ग़ौरतलब है कि फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक बार-बार यही कह रहे हैं कि उनका मकसद नफ़रत फैलाना नहीं, सच दिखाना था.
फ़िल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर जैसे किरदारों ने अभिनय का जौहर दिखाया है.