डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है, जिससे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिर्ची लग सकती है। सईद मिर्जा ने कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक कचरा फिल्म है। साथ ही साफ किया कि कश्मीरी पंडितों की समस्या वाकई है।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस साल मार्च में रिलीज हुई थी। तब इस फिल्म पर काफी विवाद भी हुआ था। कुछ समय पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ उस समय चर्चा में आ गई थी जब इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी हेड नादव लैपिड ने इसे ‘अश्लील’ और ‘प्रोपेगेंडा’ वाली फिल्म बताया था। बाद लैपिड को अपने इस बयान के लिए माफी तक मांगनी पड़ी थी। यह विवाद ठंडा पड़े ज्यादा वक्त भी नहीं बीता था कि अब डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘कचरा’ बता दिया है।
‘नुक्कड़’ और ‘इंतजार’ जैसे टीवी सीरियलों के अलावा ‘एल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?’ और ‘नसीम’ जैसी फिल्में बनाने वाले स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर Saeed Akhtar Mirza ने हाल ही दिए इंटरव्यू में आज के दौर के सिनेमा की बात की। इसमें उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की The Kashmir Files को लेकर भी बात की, जो सफल तो रही पर खूब विवादों में भी रही।