कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस वक्त चर्चाओं का विषय बनी हुई है। पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश करने वाली फिल्म ने पूरे देश में धमाल मचा दिया है। हर कोई फिल्म देखने के बाद अपने विचार और भावनाओं को प्रकट कर रहा है। ऐसे में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने भी अपने भाव व्यक्त करते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता और निर्देशक से छोटा आग्रह कर डाला है।
करणी सेना ने आज ज़ी स्टूडियोज और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री से आग्रह किया है कि फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” से हाेने वाली कमाई का 50 फीसदी विस्थापित कश्मीरी पंडितों के कल्याण में लगाएं जाएं। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू कहते हैं, “अधिकांश राज्यों ने फिल्म को कर-मुक्त घोषित कर दिया है, ताकि आम आदमी इसे देख सके। निर्माता और निर्देशक को आगे आना चाहिए और फिल्म की कमाई का 50 फीसदी विस्थापित कश्मीरियों के कल्याण में लगाना चाहिए।
अम्मू आगे कहते हैं कि “अगर निर्माता और निर्देशक विस्थापित कश्मीरियों के कल्याण में योगदान करने में विफल रहे, तो यह मान लिया जाएगा कि उन्होंने केवल विस्थापित लोगों की पीड़ा को भुनाने के लिए फिल्म का निर्माण किया था और उनके कल्याण के लिए कोई वास्तविक चिंता नहीं थी”।
बता दें कि फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 79.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म आज यानी सांतवें दिन 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही बीजेपी सरकार वाले राज्यों ने फिल्म को कर मुक्त घोषित किया है।