The Kerala Story विवाद के बीच एक हिंदू कपल की मस्जिद में हुई शादी, AR Rahman ने शेयर की वीडियो

The Kerala Story

‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर विवादों का सिलसिला जारी है. इस फिल्म की कहानी केरल में महिलाओं को धर्मांतरण कर उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराए जाने पर बेस्ड है. फिल्म की इसी थीम को लेकर काफी विवाद हो रहा है. मेकर्स पर नफरत फ़ैलाने का आरोप लग रहा है. वहीं केरल के सीएम पिनराई विजयन ने भी इसका विरोध करते हुए इसे फर्जी और प्रोपेगेंडा बताया है. उन्होंने कहा इसे नफरत फ़ैलाने के मकसद से बनाया गया है.

Oscar Winner AR Rahman Posts Video Of Hindu Wedding Inside Mosque Amid IT

केरल की मस्जिद में हिंदू कपल की हुई शादी

इस फिल्म के विवाद के बीच केरल से एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे सिंगर-म्यूज़िशियन एआर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह घटना केरल की एक मस्जिद की है, जहां एक हिंदू कपल की शादी कराई गई है. ये शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन हुई और शाकाहारी खाना मेहमानों को परोसा गया. बताया जा रहा है कि लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके बाद मस्जिद कमेटी की मदद से उसकी शादी कराई गई.

एआर रहमान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “शानदार, मानवता के लिए प्यार बिना शर्त और उपचारात्मक होना चाहिए.”

 

दरअसल, केरल की अलप्पुझा की रहने वाली अंजू और उनकी मां की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. जब यह बात वहां की चेरुवल्ली जमात मस्जिद कमेटी को पता चली. तब उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया. कमेटी ने मस्जिद में शादी के लिए मंडप सजाया. मंत्रोच्चारण और सभी हिंदू रीति रिवाजों का पालन करते हुए अंजू की शादी शरत नाम के युवक के साथ कराई गई. लोग इंसानियत की इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.