अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘ द केरल स्टोरी’ की कमाई का आंकड़ा रोज लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को अब तक की सबसे बम्पर कमाई की है इस फिल्म ने। दसवें दिन इस फिल्म की कमाई ने सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पछाड़ दिया है।
The Kerala Story box office collection: फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर करने वाली वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द केरल फाइल्स’ ने 14 मई को जबरदस्त कमाई की है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं जिसमें बताया गया है कि फिल्म ने करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई दूसरे रविवार को की है, जो पूरे 10 दिनों में सबसे बड़ा आंकड़ा है।
The Kerala Story Collection:
दिन | कमाई |
पहला वीक | 77.61 करोड़ रुपये |
शुक्रवार | 11.50 करोड़ |
शनिवार | 19.00 करोड़ |
रविवार | 23 .00 करोड़ |
कुल कमाई | 131 करोड़ रुपये |
10वें दिन पार हुआ 131 करोड़ का आंकड़ा
The Kerala Story net collection in just 10 days: बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां फिल्म ने शनिवार तक करीब 108 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, वहीं रविवार की कमाई 23 करोड़ को जोड़ लें तो ये आंकड़ा 131 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म का ये आंकड़ा सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ और रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी कई फिल्मों के 10 दिनों की कमाई से आगे निकल चुकी है। इतना ही नहीं, sacnilk के मुताबिक शाहरुख खान की ‘पठान’ ने देशभर में सभी भाषाओं को मिलाकर दसवें दिन महज 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘द केरल स्टोरी’ ने दसवें दिन इससे 9 करोड़ अधिक कमाई की है। यकीनन ‘द केरल स्टोरी’ का ये रेकॉर्ड जबरदस्त है।
The Kerala Story Huge collection:
फिल्म पुणे, मुंबई और दिल्ली रीजन में लाजवाब परफॉर्म कर रही है। सुदीप्तो सेन की इसफिल्म में केरल के कई सारी लड़कियों की रियल स्टोरी दिखाई गई है जिन्हें इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर किया गया। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इन लड़कियों को अपने धर्म के खिलाफ ब्रेनवॉश किया जाता है और फिर अंत में वो खुद धर्म बदलने पर मजबूर हो जाती हैं। इसके बाद उन्हें ISIS में धकेलने की तैयारी होती है जहां उनके लिए नर्क वाली जिंदगी पहले से उनका इंतजार कर रही होती है।
कई राज्यों ने किया टैक्स फ्री तो कहीं लगा बैन
इस फिल्म को लेकर जहां कई राज्य इसके विरोध में हैं वहीं कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी किया गया है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में इसे लेकर अशांति फैलने का हवाला देकर फिल्म पर बैन लगाया गया।