फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की संभवत: उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे कम कमाई की है। ये पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म को हॉलीवुड फिल्म Fast X की रिलीज की वजह से जोरदार झटका लग सकता है और ये असर पहले दिन ही दिख गया।
sacnilk ने अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धी इदनानी और सोनिया बलानी स्टारर इस फिल्म की गुरुवार की कमाई का शुरुआती आंकड़ा दिया है, जिसमें बताया है कि फिल्म ने 6.50 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ा ओपनिंग डे से लेकर अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। फिल्म ने 14 दिनों में अब तक करीब 162.21 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर डाली है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्न ने मलयालम और तेलुगू वर्जन में भी अब कमाई कर रही है, जो हिन्दी की तुलना में काफी कम है।
हॉलीवुड फिल्म Fast X की रिलीज का असर
ये उम्मीद पहले सी ही जताई जा रही थी कि विन डीजल की पॉप्युलर हॉलीवुड सीरीज Fast X की रिलीज का असर इस फिल्म पर पड़ने वाला है और ऐसा ही हुआ भी। ये फिल्म है जबरन धर्म परिवर्तन की शिकार हुई पीड़ित महिलाओं के वास्तविक जीवन की। यह फिल्म रिलीज होने से पहले से ही विवादों में है। फिल्म 27 देशों में रिलीज हुई है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की तीन युवतियों की कहानी बताई गई है। इन लड़कियों को ब्रेनवॉश किया जाता है और फिर शादी के लिए मजबूर करने की पूरी कोशिश की जाती है। उन्हें कुछ इस तरह से ब्रेनवॉश किया जाता है कि वे खुद ही इस्लाम अपनाने के लिए तैयार हो जाती हैं और फिर जिहादी संगठन आईएसआईएस में भेज दिया जाता है।
पश्चिम बंगाल से ‘द केरल स्टोरी’ से बैन हटा
यहां आपको ये भी बता दें कि विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल में बैन लगाया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अब हटा दिया है। दरअसल फिल्म रिलीज होने के ठीक 3 दिन बाद ही ममता सरकार ने फिल्म दिखाए जाने पर रोक लगा दी थी। वहीं पहले ही दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फास्ट एंड फ्यूरियस 10 का तूफान नजर आने लगा है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विन डीजल,जेसन मोमोआ,जेसन स्टेथम,मिशेल रोड्रिग्स,टायरिस गिब्सन,जॉन सीना जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को करीब 13 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इस फिल्म के लिए इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 18.72% ऑक्यूपेंसी नजर आई।