अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई धीरे-धीरे नीचे खिसकने लगी है। सुदीप्तो सेन की इस फिल्म को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ से खतरा बढ़ गया है। विन डीजल की इस हॉलीवुड फ्रेंचाइजी के सामने ‘द केरल स्टोरी’ ने 15वें दिन फींकी कमाई की है।
अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी स्टारर ये फिल्म केरल की उन तीन लड़कियों की कहानी है, जिन्हें आईएसआईएस के चंगुल में ले जाने की पूरी कोशिश की जाती है। फिल्म ने दावा किया है कि ये कहानी केवल फातिमा, नीमा और गीतांजलि… इन तीन लड़कियों की कहानी नहीं, बल्कि ऐसी-ऐसी दुनिया भर की हजारों लड़कियों की कहानी है, जो आईएसआईएस के ट्रैप में फंस जाती हैं। बताया जाता है कि दुनिया भर के अलग-अलग देशों की लड़कियों को पहले ब्रेनवॉश किया जाता है और जब वो पूरी तरह से तैयार नजर आती हैं तो उन्हें इस्लाम अपनाने की कगार तक ले जाया जाता है। इसके बाद शुरू होती है चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल होने की कहानी, जिसके हश्र से वे पूरी तरह अनजान रहती हैं।
200 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रहा कमाई का आंकड़ा
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने 15वें दिन शुक्रवार को लगभग उतनी ही कमाई की है जितनी गुरुवार को हुई। फिल्म ने अपने दूसरे गुरुवार को 6.40 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह से विपुल शाह द्वारा प्रड्यूस ये फिल्म 200 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार तक फिल्म ने 161.46 रुपये की कमाी की थी और अब ये आंकड़ा 167.86 करोड़ रुपये तक जा चुका है।
कोर्ट ने पश्चिम बंगाल को बैन हटाने का दिया आदेश
यहां ये भी बता दें कि फिल्म का बजट महज 15-20 करोड़ के आसपास है। ऐसे में कमाई का ये आंकड़ा लाजवाब है। यहां ये भी बताना जरूरी है कि जिस पश्चिम बंगाल में फिल्म रिलीज होने के तीसरे दिन ही इसपर बैन लगा दिया गया था, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटाने का निर्देश दिया है। बंगाल सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को दलील दी थी कि फिल्म से लोगों के भड़कने का खतरा था। इस दलील को सुनकर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि लोगों की भावनाओं के आधार पर मौलिक अधिकार बाधित नहीं कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा था- कानून-व्यवस्था संभालना सरकार का काम है और अगर किसी जिले की विशेष स्थिति के चलते रोक लगती तो अलग बात थी, लेकिन आपने पूरे राज्य में रोक लगाई है। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सरकार या उससे जुड़े लोग सिनेमाघर मालिकों पर किसी तरह का दबाव न बनाएं।
‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ से बढ़ा है खतरा
वहीं अब फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के लिए सिनेमाघरों के अंदर का सफर थोड़ा मुश्किल हो गया है। दरअसल इस फिल्म को विन डीजल स्टारर पॉप्युलर हॉलीवुड सीरीज Fast X यानी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ से खतरा बढ़ गया है। क्योंकि पहले ही दिन इस फिल्म ने गुरुवार को ‘द केरल स्टोरी’ को मात दे दी। दूसरे दिन भी इस हॉलीवुड फिल्म ने छप्पर फाड़कर कमाई की। ‘द केरल स्टोरी’ जहां शुक्रवार को 6.40 करोड़ पर सिमट गई, वहीं ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ ने 13.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।