The Kerala Story Collection: पांचवें दिन ‘द केरल स्टोरी’ की तगड़ी कमाई, सलमान खान की फिल्म को दी धोबी पछाड़

अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर रोज नया कमाल दिखा रही है। फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को धांसू कमाई की है और सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पछाड़ डाला है। पांच दिनों में फिल्म 50 करोड़ पार कर चुकी है।

Adah Sharma starrer The Kerala Story Box Office Collection
द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक तरफ रोज नया बवाल मच रहा है और वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि फिल्म कमाई के मामले में रेकॉर्ड बनाने में सफल रहेगी। सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली है। पांचवें दिन की कमाई के मामने में अदा शर्मा की इस फिल्म ने सलमान खान की हालिया रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पछाड़ दिया है।

The Kerala Story के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म की कमाई के आंकडों पर काम करने वाली वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी बम्पर कमाई की है। इस फिल्म ने सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पांचवें दिन की कमाई को पछाड़ते हुए काफी आगे निकल गई है। जहां पांचवें दिन सलमान की इस फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था वहीं ‘द केरल स्टोरी’ ने पांचवें दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यानी पांचवें दिन जहां सलमान की इस फिल्म का रंग बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ने लगा था वहीं ‘द केरल स्टोरी’ का रंग और चढ़ने लगा है।

फिल्म ने पांच दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार

फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर कुल 33.25 करोड़ रुपये की है। इसके बाद पहले सोमवार को भी कमाई का आंकड़ा शानदार रहा और ‘द केरल स्टोरी’ ने चौथे दिन 10 करोड़ की कमाई के साथ-साथ 43.25 करोड़ रुपये की कर डाली। इस फिल्म ने पांचवें दिन की कमाई के साथ-साथ 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। पांच दिनों में कुल मिलाकर फिल्म ने 54.25 करोड़ की कमाई कर डाली है।

कहीं फिल्म हुई बैन तो कहीं टैक्स फ्री

बता दें कि फिल्म मुंबई, यूपी, बिहार, दिल्‍ली-एनीआर, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, गुजरात और बेंगलुरु में अच्छा परफॉर्म कर रही है। हालांकि, जहां मध्य प्रदेश और यूपी जैसे कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है वहीं तमिलनाडु और केरल में फिल्म को लेकर बढ़े बवाल के बाद शोज को बंद करने की भी बातें कही गई थी। पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर बढ़े विवाद को देखते हुए इसपर बैन की मांग की गई थी जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड नें इसमें 10 कट्स जरूर लगाए।