तेल नहीं पानी से जगमगा उठेगा दीया, भोपाल में आया वॉटर सेंसर दीया, बढ़ रही है मांग

Indiatimes

दीपावली का त्यौहार आते ही बाजार की रौनक. इस बीच MP के भोपाल में दीपावली से पहले वॉटर सेंसर दीये की मांग बढ़ गई है. इसमें तेल की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. पानी से ही यह दीया जगमगा उठेगा, जिसकी चर्चा भी ज़ोरों पर हैं. गौरतलब है कि दीपावली के दिन लोग अपने घरों की सजावट करते हैं. उनमें दीये भी जलाये जाते हैं. इसके लिए तेल की जरूरत पड़ती है, लेकिन अब बाजारों में पानी से जलने वाले दीये भी बिकने लगे हैं जिसकी मांग भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.

ANI की खबर के मुताबिक, दीपावली में दीये जलाने के लिए इस बार भोपाल में सेंसर दिये यानी पानी से जलने वाले दीये की मांग बढ़ गई है. एक दुकानदार ने बताया, “देश में पहली बार वाटर सेंसर दिये बाजारों की रौनक बने हुए हैं. जिसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पानी डालते ही दीया जलने लगता है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.”