नई दिल्ली: महाराष्ट्र ( Maharashtra News) में राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के कार्यकर्ताओं के दबंगई के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. इस बार ताजा मामला मुंबई से सामने आया है जो कि बेहद हैरान करने वाला है. यहां मुंबा देवी (Mumba devi) इलाके में एमएनएस के एक नेता की खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली. जहां पार्टी नेता एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारता दिखा. इतना ही नहीं नेता ने थप्पड़ मारने के साथ महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गंदी गालियां भी दीं.
मुंबई का मुंबा देवी इलाका तो मुंबा देवी के दर्शन के लिए जाना जाता है. लेकिन इस समय महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के एक नेता की हरकत की वजह से यह चर्चा में बना हुआ है. जानकारी के अनुसार मुंबा देवी इलाके में प्रकाश देवी नाम की एक महिला का मेडिकल स्टोर दुकान है. इसमें एडवरटाइजिंग के लिए एमएनएस के नेता विनोद अरगिले और उनके साथी लकड़ी के खंभे गाड़ रहे थे.
कार्यकर्ताओं ने कुछ खंभे प्रकाश देवी की दुकान के सामने भी लगा दिए जिसका उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद पार्टी नेता ने बुजर्ग महिला के साथ गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी.
महिला की उम्र का भी नहीं किया लिहाज वीडियो में एमएनएस नेता विनोद अरगिले प्रकाश देवी को थप्पड़ मारते हुए साफ तौर पर नजर आए. महिला ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनकी उम्र का भी लिहाज नहीं किया और उन्हें धक्का दे दिया. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं. विनोद का इतने पर भी मन नहीं भरा. उन्होंने एक बार नहीं कई बार महिला को धक्का दिया.
नेता की गुंडागर्दी का तमाशा देखती रही भीड़ एमएनएस कार्यकर्ता की गुंडा गर्दी का वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे और किसी ने भी उन्हें इस तरह का बर्ताव करने से रोकने की जरूरत नहीं समझी. महिला लोगों से अपने बचाव के लिए भी कहती दिखीं, लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया. इस बीच विनोद अरगिले महिला से कहते रहे कि खंभा यहीं लगेगा जिसे लेकर आना है ले आओ. कुछ नहीं होने वाला.
प्रकाश देवी ने आरोप लगाया है कि एमएनएस नेता विनोद अरगिले ने उनके साथ मारपीट की और उनके साथ मौजूद लोगों ने भी उनको भद्दी भद्दी गालियां दीं. उन्होंने बताया कि उनकी गलती बस इतनी थी कि उन्होंने अपनी दुकान के सामने लगाए जा रहे खंभे का विरोध किया था.