
उर्वशी रौतेला सरवनन अरुल स्टारर ‘The Legend’ की लीड एक्ट्रेस हैं और उन्होंने तमिल डेब्यू के लिए अच्छी खासी फीस हासिल की है.

Free Press Journal की एक रिपोर्ट के अनुसार, उर्वशी रौतेला ने ‘द लीजेंड’ के लिए 20 करोड़ रुपये लिए हैं. हालांकि, एक सूत्र से पता चला है कि उन्हें तमिल डेब्यु के लिए मैसिव सैलरी मिली है लेकिन 20 करोड़ मिले ये सच नहीं!

उर्वशी ने ‘द लीजेंड’ से डेब्यु करने वाले अभिनेता सरवनन (Saravanan Arul) के साथ शानदार अभिनय किया है और लोग उन्हें सराह रहे हैं.

अभिनेत्री फिल्म में काफी स्टनिंग लुक में दिखीं. खासकर फिल्म के Po poo सॉन्ग में उन्होंने अपने अंदाज से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया और प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है.

‘द लीडेंज’ में उर्वशी रौताला ने एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाई है.

जेडी-जेरी द्वारा निर्देशित कमर्शिययल फिल्म ‘द लीजेंड’ को पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया है. उर्वशी के अलावा इसमें सपोर्टिंग किरदारों में नासर, सुमन, प्रभु, लिविंगस्टन, रोबो शंकर और विवेक जैसे कई लोकप्रिय चेहरे भी हैं. हैरिस जयराज ने फिल्म के गानों को म्यूजिक दिया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.