Weird World Records: दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग हैं और उनकी अपनी-अपनी दिलचस्पी होती है. वे अपनी खुशी और शौक के मुताबिक कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि दुनिया भर में उनका नाम हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों से मिलवाएंगे, जिन्होंने अपनी हॉबी (Longest Fingernail Possessors) को रिकॉर्ड में तब्दील कर लिया.
नाखूनों का काटना यूं तो साफ-सफाई का अहम हिस्सा माना जाता है, लेकिन दुनिया में लंबे नाखूनों के कुछ ऐसे भी शौकीन लोग हैं, जिन्होंने कई-कई फीट लंबे नाखून रखे हुए हैं. इन्हें ऐसे फिंगरनेल्स से दिक्कत तो होती है, लेकिन शौक तो शौक है. इन लोगों ने अपने नाखूनों को काटने के बजाय उनकी खूब सेवा की और उन्हें दुनिया में मशहूर कर दिया.
दुनिया में सबसे लंबे नाखूनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड डायना आर्मस्ट्रॉन्ग (Diana Armstrong) के नाम है.
डायना आर्मस्ट्रॉन्ग
दुनिया में सबसे लंबे नाखूनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड डायना आर्मस्ट्रॉन्ग (Diana Armstrong) के नाम है. उनके नाखूनों की लंबाई 42 फीट 10.4 इंच है और ये किसी भी महिला के नाखूनों के लिहाज से सबसे लंबे हैं. उन्होंने 1997 में अपनी 16 साल की बेटी की मौत के बाद से ही नाखून काटने बंद कर दिए थे. 22 साल में उनके नाखून रिकॉर्ड ब्रेकर बन गए.
अयाना विलियम्स ने 28 साल से अपने नाखून नहीं काटे हैं
अयाना विलियम्स
टेक्सस की रहने वाली अयाना विलियम्स भी ऐसे ही लोगों में एक हैं, जिन्होंने 28 साल से अपने नाखून नहीं काटे हैं. वे भी गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर रह चुकी हैं, हालांकि अब उन्होंने इन्हें कटवा दिया है. उनके नाखूनों की लंबाई 24 फीट 0.7 इंच थी, जब उन्होंने इन्हें कटाया था. उन्हें ड्राइविंग, कपड़े पहनने और इंसुलिन का इंजेक्शन लेने में दिक्कत होने लगी थी. यहां तक कि उन्हें टॉयलेट के दौरान भी दिक्कत पेश आती थी.
क्रिस वॉल्टन के 9 इंच लंबे नाखूनों ने उन्हें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड टाइटल दिलाने के लिए प्रेरित किया.
क्रिस वॉल्टन
लास वेगास क्लब सिंगर क्रिस वॉल्टन ने अपने नाखून 1990 में बढ़ाना शुरू किया और उन्हें आखिरकार साल 2016 में ट्रिम कर कराया था. उनके नाखूनों की लंबाई 23 फीट 11 इंच थी और वे खुद को राजकुमारी कहती हैं. उनके 9 इंच लंबे नाखूनों ने उन्हें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड टाइटल दिलाने के लिए प्रेरित किया.
30 मई, 2009 को मेल्विन बूथ ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.
मेल्विन बूथ
साल 2009 में मेल्विन बूथ नाम के शख्स ने पुरुषों में सबसे ज्यादा लंबे नाखून होने का रिकॉर्ड बनाया. उनके नाखूनों की कुल लंबाई लंदन की डबल डेकर बस से भी ज्यादा थी. कुल 32 फीट 3 इंच थी. 30 मई, 2009 को उन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया और 7 महीने बाद उनकी मौत हो गई.
ली रेडमॉन्ड के अंगूठे के नाखून की लंबाई ही 2 फीट 11 इंच थी.
ली रेडमॉन्ड
बुजुर्ग महिला ली रेडमॉन्ड ने अपने नाखून साल 1979 में बढ़ाने शुरू किए थे और साल 2009 तक इन्हें बढ़ाया. वे उन्हें ऑलिव ऑयल में रोज़ाना डुबोती थीं और इनकी फाइनल लंबाई 28 फीट 4 इंच थी. अकेले उनके अंगूठे के नाखून की लंबाई ही 2 फीट 11 इंच थी.
1980 में श्रीधर चिल्लाल ने भी सबसे लंबे नाखून होने का रिकॉर्ड बनाया था.
श्रीधर चिल्लाल
1980 में श्रीधर चिल्लाल ने भी सबसे लंबे नाखून होने का रिकॉर्ड बनाया था. उनके नाखूनों की लंबाई 29 फीट 10 इंच थी. उन्होंने अपने बाएं हाथ के ही नाखून बढ़ाए थे. साल 2018 में उन्होंने अपने नाखून कटवाए और उन्हें न्यूयॉर्क के एक म्यूज़ियम में रखा गया.