चेहरे से पकड़े जाएंगे झूठ बोलने वाले, वेैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा AI सिस्टम

lie detection

झूठ बोलकर बच जाने वाले, अपना काम निकलवा लेने वालों के दिन गए. तेल अवीव विश्वविद्यालय (Tel Aviv University) के शोधार्थियों ने एक ऐसा सिस्टम बना लिया है कि चंद पलों में किसी का भी झूठ पकड़ा जाएगा.

चेहरे से पकड़े जाएंगे झूठे

lie detectionDictionary

तेल अवीव के शोधार्थियों ने एक ऐसी तकनीक बना ली है जिसकी मदद से चेहरे से पता चल जाएगा कि कोई शख़्स झूठ बोल रहा है या सच.

मशीन लर्निंग और AI से बना सिस्टम

Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, मशीन लर्निंग (Machine Learning) और AI (Artificial Intelligence) की मदद से ये सिस्टम बनाया गया है. ये सिस्टम बड़ी आसानी से मसल मूवमेंट (Muscle Movement) देखकर ये बता देता है कि सामने वाला झूठ बोल रहा है या सच. गाल की मांशपेशियों, भौं की हरकतों भी इन मूवमेंट्स में शामिल हैं.

lie detectorRepresentational Image: Unsplash

स्टिकर्स की मदद से चेहरे की मांशपेशियों को ट्रैक किया गया. ये स्टिकर्स सॉफ़्ट सर्फ़ेस पर लगाए गए थे जिनमें नसों और मांसपेशियों को मॉनिटर करने के लिए पहले से ही इलेक्ट्रोड्स लगे थे. स्टिकर्स को वॉलंटियर्स के गाल पर होठों के पास और भौं के पास लगाया गया. वॉलंटियर्स को हेडफ़ोन पहनकर आमने-सामने जोड़े में बैठाया गया और उनके कानों में ‘Line’, ‘Tree’ जैसे शब्द कहे गए. इसके बाद वॉलंटियर्स को सुने गए शब्दों पर झूठ बोलने को कहा गया. वॉलंटियर के जोड़ीदार का काम था ये बताना कि सामने वाला झूठ कह रहा है या सच. रिज़ल्ट्स ये आया-

वॉलंटियर अपने सामने बैठे जोड़ीदार का झूठ पकड़ने में सफ़ल नहीं हुए. ग़ौरतलब है कि स्टिकर्स 73 प्रतिशत बार वॉलंटियर्स का झूठ पकड़ने में कामयाब रहे.

Lie DetectionFile

पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लाइ डिटेक्टर की एक्युरेसी इससे ज़्यादा होती है. शोधार्थियों की टीम के प्रोफ़ेसर Levy ने कहा, “ये शुरुआती स्टडी थी तो झूठ बहुत सिंपल था. जब हम असल ज़िन्दगी में झूठ बोलते हैं तो हम लंबी कहानी गढ़ते हैं जिसमें कुछ सच और कुछ बनावटी कहानी होती है. हमें पहले से पता था कि वॉलंटियर्स क्या सुन रहे हैं और हमे ये भी पता था कि वो झूठ बोलेंगे.”

प्रोफ़ेसर Levy का कहना था कि ये तकनीक परफ़ेक्ट नहीं है लेकिन अभी की तकनीक से बहुत ज़्यादा बेहतर है.

अगर इस सिस्टम को और बेहतर बना लिया गया तो एयरपोर्ट से लेकर आम ज़िन्दगी तक, ये सिस्टम बेहद कारगर साबित हो सकता है.