Gamma Rays: NASA ने अंतरिक्ष में अब तक के सबसे शक्तिशाली और चमकदार धमाके को देखा है। यह एक सितारा है जो सुपरनोवा बन गया। ये तारा 1.9 अरब साल पहले फटा था, जिसकी रोशनी अब धरती पर पहुंची है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये गामा किरणों का सबसे शक्तिशाली विस्फोट है।

वॉशिंगटन: अंतरिक्ष और जमीन पर मौजूद कई दूरबीनों मे 9 अक्टूबर को अब तक के सबसे चमकादार विस्फोट में से एक को देखा गया है। यह विस्फोट दूरबीनों द्वारा रेकॉर्ड किए गए अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोटों में से एक हो सकता है। नासा के मुताबिक गामा किरणों का विस्फोट या GRB ब्रह्मांड में विस्फोटों का सबसे शक्तिशाली वर्ग है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये GRB 221009A है। दुनिया भर में कई टेलीस्कोप इस विस्फोट के बाद के परिणाम को देख रहे हैं।
मैरीलैंड विश्वविद्यालय और वॉशिंगटन डीसी में जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट के छात्र ब्रेंडन ओ’कॉनर ने कहा ‘असाधारण रूप से लंबी GRB 221009A अब तक दर्ज की गई सबसे चमकदार गामा किरण है। इस विस्फोट ने अब तक के सभी रेकॉर्ड को तोड़ दिया है।’ उन्होंने आगे बताया, ‘क्योंकि ये विस्फोट इतना चमकदार और करीब है, हमें लगता है कि ब्लैक होल के गठन से लेकर डार्क मैटर मॉडल के परीक्षण तक इन विस्फोटों के बारे में कुछ सबसे बुनियादी सवालों को जानने का सदियों में एक बार का अवसर है।’

सबसे बड़ा धमाका रेकॉर्ड किया गया। (NASA)