वॉशिंगटन: अंतरिक्ष और जमीन पर मौजूद कई दूरबीनों मे 9 अक्टूबर को अब तक के सबसे चमकादार विस्फोट में से एक को देखा गया है। यह विस्फोट दूरबीनों द्वारा रेकॉर्ड किए गए अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोटों में से एक हो सकता है। नासा के मुताबिक गामा किरणों का विस्फोट या GRB ब्रह्मांड में विस्फोटों का सबसे शक्तिशाली वर्ग है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये GRB 221009A है। दुनिया भर में कई टेलीस्कोप इस विस्फोट के बाद के परिणाम को देख रहे हैं।
ब्लैकहोल बनने के लिए फटा सितारा
अरबों साल पहले हुआ था धमाका
2022-10-19