देश में मुंबई का ताज होटल सबसे लग्जरी और महंगे होटलों में से एक माना जाता है. यहां ठहरने के लिए आपको काफी खर्च करना पड़ेगा. इस होटल के कमरे का किराया काफी ज्यादा होता है. यह होटल पुराने ज़माने के राजाओं से लेकर बड़े-बड़े सिलेब्स की मेजबानी कर चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी था, जब ताज होटल में एक लग्जरी कमरे की कीमत महज 6 रूपये हुआ करता था. साल 1907 में प्रकाशित हुए एक विज्ञापन के मुताबिक कभी ताज होटल में एक कमरा 6 रूपये में मिल जाया करता था.
HT
दरअसल अखिल भारतीय व्यापारी संघ के सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेवाल ने एक ट्वीट किया है. जो ताज महल होटल का एक पुराना विज्ञापन है. उनका यह ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है. बता दें यह विज्ञापन अग्रेजों के ज़माने का है.
प्रवीण खंडेलवाल ने विज्ञापन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “बॉम्बे में 1 दिसम्बर 1903 को ताज होटल का उद्घाटन हुआ. तब यहां एक रूम का किराया 6 रूपये प्रतिदिन था. यह विज्ञापन साल 1907 में प्रकाशित हुआ था. तब प्रति माह सैलेरी 5 रूपये हुआ करती थी. इस विज्ञापन में सबसे यूनिक लाइन, इस होटल में तीन इलेक्ट्रिक लिफ्ट्स, इलेक्ट्रिक लाइट और पूरे जगह इलेक्ट्रिक फैंस हैं”
इस विज्ञापन पर नज़र डालें तो इसमें बताया गया है ताज महल होटल पूर्व (दिशा) का सबसे नया, सबसे बड़ा और बेस्ट अप्वाइंटेड होटल है. इसमें 400 से अधिक कमरे और अपार्टमेंट सूइट्स हैं. जबकि होटल की वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा समय में ताज होटल में 285 कमरे और सूट्स हैं.
Twitter
इस विज्ञापन के मुताबिक शौचालयों और बाथरूम को अच्छी तरह से फर्निश किया गया है. यहां बड़े बड़े डाइनिंग रूम, जनरल और लेडीज ड्राइंगरूम, बार और स्मोकिंग रूम हैं. इन सभी जगहों पर आर्टिस्टिक सजावट की गई है.
इसके अलावा तुर्किश बाथ, लिवेरी स्टब्लेस, स्टीम लांड्री की भी सुविधा उपलब्ध है. दिलचस्प यह है कि उस ज़माने में एक अनुभवी फ्रेंच शेफ होटल के किचन डिपार्टमेंट का हेड है. होटल का मैनेजमेंट और स्टाफ यूरोपियन हैं.
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं जब ताज होटल के पुराने विज्ञापन को ट्वीटर पर शेयर किया गया है. इससे पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने 6 अगस्त 2021 में एक फोटो शेयर किया था. जो ताज होटल का विज्ञापन था. जिसमें एक कमरे का किराया 6 रूपये बताया गया था.