पारिवारिक तस्वीर में छुपा है शब्दों का मायाजाल, सिर चकरा देने वाली छवि में है 6 वर्ड की पहेली

ऑप्टिकल भ्रम वाली पहेलियों को सुलझाने में दिमाग चाहे कितना भी क्यों खराब हो जाए लेकिन हकीकत तो यही है कि इसे हर कई सुलझाने की कोशिश ज़रूर करना चाहता है. भले ही उसमें चाहे जितना दिमाग और वक्त खर्च हो जाए लेकिन पज़ल सॉल्व हो जाने के बाद अलग तरह की खुशी मिलती है. या यूं कह लें कि खुद के तेज़ दिमाग पर गर्व होने लग जाता है. लिहाज़ा एक और भ्रम भरी पहेली आपके लिए हाज़िर है.

एक तस्वीर जहां पूरा परिवार एक साथ बैठकर किताबें पढ़ रहा है. कोई बैठकर, कोई लेटकर तो कोई ज़मीन पर. ये तस्वीर एक ऑप्टिकल भ्रम है जिसमें अंग्रेज़ी के 6 शब्द छुपे हुए हैं. अब चुनौती यही है कि इन सभी शब्दों को खोजकर उसका स्थान बताइए और जीत जाइए चुनौती.

तस्वीर में 6 शब्द छुपे हैं, सभी शब्द अंग्रेजी के हैं, और जहां भी वो शब्द मौजूद हैं वो उसी से संबंधित है जिसपर लिखा गया है. यानि की उदाहरण के तौर पर अगर शब्द किताब पर है तो Book जैसी स्पेलिंग नज़र आएगी. उम्मीद है कि इतनी हिंट काफी होगी भ्रम वाली पहेली के लिए.

magic of words

NOVEL
सबसे पहले सोफे पर बैठकर नॉवेल पढ़ते आदमी को देखेंगे तो सोफे के हत्थे से लेकर फैले पैरों तक अंग्रेज़ी के अक्षर नज़र आएंगे जिसे ध्यान से देखने पर पढ़ सकते हैं NOVEL यानि नॉवेल (उपन्यास).

BOOK
आदमी के कान, चश्में और टेबल लैंप की मदद से लिखा दिखेगा Book यानि की किताब

STORY
वहीं बगल के सोफे पर किताब लेकर कहानी पढ़ती महिला के बालों से लेकर किताब के दोनों तरफ के कवर पर ध्यान से पढ़ें तो नजर आएगा Story यानि की कहानी.

PAGES
बड़े सोफे पर एक लड़का लेटकर किताब के पन्ने पलट रहा है. यहां भी एक शब्द छुपा है. पैंट की पॉकेट से लेकर टीशर्ट और बाजू को मिलाकर देखें तो स्पेलिंग पढ़ सकते हैं PAGES यानि पेज़ेज़ (पन्ने).

READ
ज़मीन पर बिछी कारपेट पर अपने डॉगी के साथ लेटकर किताब पढ़ती लड़की के पास भी एक शब्द है जिसे खोजने के लिए सबसे पहले कुत्ते के बाएं कान से शुरूकर आगे बढ़िए और और लड़की के सिर तक में READ नज़र आने लगेगा.

WORD
अब बारी है आखिरी छठें शब्द को खोजने की. अगर हर जगह देखकर थक गए हों तो ज़रा एक नज़र कोने में लगे बड़े से पौधे पर भी डाल लीजिए. जिसके किनारे –किनारे देखेंगे तो एक शब्द दिखेगा जो है WORD. उम्मीद है कि इसी के साथ आपकी 6 शब्दों की पहेली सुलझ गई होगी.