पश्चिम बंगाल का एक परिवार इसलिए चर्चा में है क्योंकि इन्होंने अपने नाना के हाथों लगाए पेड़ को नुकसान पहुंचाए बिना दो मंजिला इमारत बनवा दी. दरअसल, ईस्ट बर्दवान में पुलिस अधिकारी अरिंदम पाल अपनी जमीन पर लगे नारियल पेड़ को काटे बिना घर का निर्माण करवा रहे हैं. पाल वर्तमान में दासनगर पुलिस स्टेशन के ASI पद पर कार्यरत हैं.
Aajtak
अरिंदम नया मकान बनवा रहे हैं लेकिन जिस जगह पर वो मकान का निर्माण करवाना चाहते थे, वहां एक नारियल का पेड़ लगा हुआ है. ये पेड़ 35 साल पहले उनके नाना विश्वनाथ कोनार ने अपने हाथों से लगाया था.
यह नारियल का पेड़ एएसआई के नाना की यादों की एक अमानत है. उनके नाना का 25 साल पहले देहांत हो गया था. उन्हें इस नारियल के पेड़ से गहरा लगाव है. लेकिन उनके सामने मुश्किल यह थी कि वह पेड़ को काटे बिना मकान का निर्माण नहीं करवा सकते थे. मगर, वह अपनी नाना की यादों को मिटाना भी नहीं चाहते थे. यह नारियल का पेड़ बहुत ऊंचा है. इसकी उंचाई लगभग तीन मंजिला इमारत के करीब है.
Aajtak
ऐसे में अरिंदम ने अपने परिवार के साथ विचार करने के बाद फैसला किया कि वो इस पेड़ को बिना कटवाए उसके चारों तरफ घर का निर्माण करवाएंगे. उनके फैसले को लेकर कुछ लोगों को आश्चर्य भी हुआ कि पेड़ को कटवाए बिना कैसे मकान का निर्माण होगा. हालांकि, एएसआई ने मिस्त्री को पूरी बात समझाई. फिर बिना पेड़ कटवाए मकान का निर्माण करवाना शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, दो मंजिला मकान का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. लोग एएसआई द्वारा अपने बुजुर्गों की यादों को जीवित रखने के लिए सराहना कर रहे हैं.