बंगाल में एक शख्स अपने घोड़े को ट्रेन की सवारी कराने के लिए गाड़ी में चढ़ा था. सोशल मीडिया पर जैसे ही उसकी तस्वीरें वायरल हुई यह मामला सामने आया और शख्स की मुश्किलें बढ़ गईं. जानकारी के मुताबिक अब आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम के तहत घोड़े के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घोड़े के मालिक का नाम गफूर अली मुल्ला है. कथित तौर पर एक यात्रा के बाद 40 वर्षीय गफूर का घोड़ा थक गया था. इसलिए उसने दक्षिण दुर्गापुर से 23 किलोमीटर नेत्रा तक अपने घोड़े को ट्रेन से ले जाने का फैसला किया और गाड़ी में चढ़ गया था. ईएमयू लोकल ट्रेन के सामान ढुलाई संबंधी डिब्बे में यात्रियों के बीच घोड़े को देखकर सब हैरान रह गए. इसी दौरान किसी ने तस्वीर क्लिक की और इंटरनेट पर वायरल कर दी.
मामला प्रकाश में आने के बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने नेत्रा इलाके में घोड़े के मालिक गफूर अली मुल्ला का पता लगाया और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे पकड़ कर जेल में डाल दिया. गफूर के खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. नियम के अनुसार पशु यात्री डिब्बे सफर नहीं कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर भी इस घटना की चर्चा है