चींटी के पहाड़ चढ़ने की कहावत आपने सुनी होगी, लेकिन कोई आदमी किसी एक छोटी सी चीज़ को धक्का मारकर पहाड़ पर चढ़ा ले जाए, तो ये वाकई अचरज की बात है. अमेरिका के एक शख्स ने यही चौंकाने वाला चैलेंज लिया है और वो 8 दिन में एक मूंगफली को नाक से धक्का मारकर 14 हज़ार फीट ऊंची चोटी तक ले जाएगा.
अगर आपको ये बात अनोखी लग रही है तो लगती रहे, इस शख्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अजीबोगरीब चैलेंज लेते हुए एक मूंगफली सिर्फ अपनी नाक से धक्का मारकर, 14,115 फीट ऊंचाई पर मौजूद अमेरिका की पाइक्स पीक पर पहुंचाने का काम शुरू किया है. ये सुनने में जितना अजीब है, करने में उससे भी ज्यादा मुश्किल भी है.
53 साल के बॉब का अजीब मिशन
बिना हाथों से छुए मूंगफली को पहाड़ की चोटी तक पहुंचाने का मिशन 53 साल के बॉब सलेम ने 9 जुलाई को शुरू किया. वे कोलोरेडो की पाइक्स पीक पर इस मूंगफली को 17 जुलाई तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इस दौरान वो अपनी नाक पर एक कॉन्ट्रैप्शन को टेप के सहारे जोड़कर इसीसे मूंगफली को आगे की तरफ धकेलते हुए 20 किलोमीटर लंबी बार ट्रेल पर ऊपर की ओर से ले जाएंगे. उन्होंने अपना सफर मैनितोउ स्प्रिंग से शुरू किया है और वे 21वीं सदी के वो पहले इंसान बनना चाहते हैं, जो ऐसा कर रहा है. वे शहर की 150वीं सालगिरह पर ऐसा कर रहे हैं.
1976 में बना रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉब ऐसा करने वाले पहले इंसान नहीं हैं, इससे पहले साल 1976 में टॉम मिलर नाम के शख्स ने ऐसा करने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 5 दिन अंदर मूंगफली को पहाड़ की चोटी पर पहुंचा दिया था और उनके नाम दुनिया का खराब रिकॉर्ड दर्ज है. अब बॉब उनसे ये खिताब छीनना चाहते हैं और वे जल्दी से जल्दी मूंगफली को पीक पर पहुंचाने में जुटे हैं. सबसे पहले साल 1929 में बिल विलियम्स ने 22 दिन में ये काम किया था, जिसके बाद 1963 में अलीसेस बैक्सटर ने 8 दिन में ये कारनामा किया था.