नदी में डूब रहा था शख्स, पुलिस वाले ने जान जोखिम में डाल बचाई जान, जनता ने बहादुरी को किया सलाम

Indiatimes

खाकी का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक डर पैदा होता है, लेकिन कई बार पुलिस वालों की दरियादिली और बहादुरी के किस्से समाज को प्रेरित करते रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए सामने आया, जिसमें एक पुलिसवाले ने नदी में डूबते एक शख्स को अपनी जान पर खेलकर बचा लाया.

IPS अधिकारी अशोक कुमार ने इस बहादुर पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के तेज बहाव में एक शख्स बहता चला रहा था. तभी एक पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए पानी में कूद जाता है, और उसे खींचकर नदी के किनारे ले आता है.

नदी में डूब रहा था शख्स, जान जोखिम में डाल बचाई जान

IPS अफसर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “हमारे बहादुर जवान!  देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में जब एक व्यक्ति को नदी के तेज बहाव में बहता देखा गया, तो कांस्टेबल पीयूष चौहान ने तुरंत नदी में छलांग लगाई और कठिनाइयों के बावजूद उसे सुरक्षित किनारे लाकर, प्राथमिक उपचार प्रदान करके उसे अस्पताल पहुंचाया. अब व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है. जवान को पुरस्कृत किया जाएगा.  बहुत शाबाशी पीयूष!”

जनता ने बहादुर पुलिसकर्मी की बहादुरी को किया सलाम

जानकारी के मुताबिक बहादुर पुलिसकर्मी का नाम पीयूष चौहान है, जिसकी बहादुरी और इंसानियत को लोग सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ”हमें अपने जांबाज सिपाहियों, तथा आप द्वारा उन्हें दी जा रही ट्रेनिंग पर गर्व है सर, जयहिंद”. दूसरे यूजर ने लिखा- ”वीर जवान पर हम सभी को गर्व है”. एक अन्य ने लिखा- ”भगवान किस रूप में किसकी मदद के लिए पहुंच जाएं. कोई नहीं जानता! ग्रेट जॉब.”