शख्स स्वेटर के अंदर स्मगलिंग के लिए कुछ और नहीं बल्कि मधुमक्खियां लेकर जा रहा था.
Man Arrested for Smuggling Bees: दुनिया में आपको एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब घटनाएं देखने और सुनने को मिल जाएंगी. कई बार तो कुछ ऐसे कारनामे लोग कर जाते हैं, जिनके बारे में कल्पना करना भी मुश्किल होता है. कुछ ऐसी ही अनोखी घटना तुर्की से सामने आई है, जहां एक शख्स मधुमक्खियों के छोटे-छोटे बॉक्सेज़ अपने शरीर पर लपेटकर स्मगलिंग (Smuggler Arrested for Strapping Bees) के मकसद से ले जा रहा था.
तुर्की के अधकारियों ने जॉर्जिया और तुर्की की सीमा पर एक शख्स को पकड़ा, जो अपने स्वेटर के अंदर स्मगलिंग के लिए कुछ और नहीं बल्कि मधुमक्खियां लेकर जा रहा था. जब अथॉरिटीज़ को उस पर शक हुआ तो उसे पकड़ा गया. आपने जानवरों की स्मगलिंग के तमाम किस्से सुने होंगे लेकिन ये मामला अनोखा है, जिसमें शख्स ने शरीर पर 1100 मधुमक्खियों को लपेट लिया.
मधुमक्खियों के बॉक्स शरीर पर लपेटे
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया के एक शख्स ने अपने शरीर पर मधुमक्खियों से भरे हुए 110 छोटे-छोटे बॉक्सेज़ लपेट रखे थे. इन बॉक्सेज़ में कुल मिलाकर 1100 मधुमक्खियां मौजूद थीं. शख्स के सार्प बॉर्डर से 22 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. स्थानीय अखबार डेली सबह के मुताबिक शख्स के सिक्योरिटी पास से गुजरते वक्त जब अलार्म बजने लगा तो अधिकारियों ने उस पर ध्यान दिया. उसके संदिग्ध पाए जाने के बाद पेपरवर्क भी देखा गया, जो सही था. जब अधिकारी उसका स्वेटर उठाकर देखने लगे तो उसके शरीर पर टेप से चिपके हुए 110 बीकीपिंग बॉक्स मिले. हर बॉक्स में एक रानी मधुमक्खी और 9 कर्मचारी मधुमक्खियां थीं.
जॉर्जिया का था स्मगलर
तुर्की के चीफ पब्लिक प्रॉसीक्यूटर के मुताबिक शख्स की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन अधेड़ उम्र का स्मगलर जॉर्जिया का रहने वाला है. मधुमक्खियों को छोड़ा गया, या फिर उनके साथ कुछ और हुआ, इसके बारे कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले भी एक मामला ऐसा आ चुका है, जब एक शख्स ने अपनी शर्ट के अंदर मगरमच्छ, बिच्छू, कछुए और सांप छिपाकर रखे थे.