मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम चेज करने उतरी तो पहले ही ओवर में कैमरा दर्शक दीर्घा की ओर घूमा। इसमें एक ऐसा शख्स कैद हुआ जिसे मैच से कोई लेनादेना नहीं था।
टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को सुपर-12 राउंड के ग्रुप वन के मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया। यह मैच इंग्लैंड के नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण था। इस मैच में हार इंग्लिश टीम के वर्ल्ड कप से बाहर कर देती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और जोस बटलर की टीम ने जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में अब तक कई रोमांचक मैच हुए हैं और दर्शक भी इन मैचों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। दर्शक दीर्घा में भी कई ऐसे वाक्ये देखने को मिले जिसने पुरी दुनिया को खुश कर दिया। कोई दर्शक भरे स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता नजर आया है तो कोई दिलचस्प पोस्टर लेकर मैदान में पहुंचा। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच का है।
दरअसल, मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम चेज करने उतरी तो पहले ही ओवर में कैमरा दर्शक दीर्घा की ओर घूमा। इसमें एक ऐसा शख्स कैद हुआ जिसे मैच से कोई लेनादेना नहीं था। वह दर्शक अमेरिकी उपन्यासकार क्लाइव कसलर की नॉवेल ‘क्रिसेंट डॉन’ पढ़ता नजर आया। वह दर्शक किताब पढ़ने में इतना मशगूल रहा कि उसे यह तक पता नहीं चला की कैमरा उसकी ओर है। इसे देखकर कमेंटेटर भी हंसने लगे। आईसीसी और टी20 वर्ल्ड कपने इंस्टाग्रा पर इसका वीडियो भी शेयर किय है।
इंग्लैंड के फैन्स हमेशा मैच को एन्जॉय करते दिखते हैं। वह अलग-अलग कॉस्ट्यूम में मैदान में पहुंचते हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच में एक फैन ‘बैटमैन’ की कॉस्ट्यूम में मैदान में पहुंचा। कैमरे की नजर जब उस फैन पर पड़ी तो उसने ‘आई एम वॉचिंग यू’ (I Am Watching You) का पोज भी बनाया। इसके अलावा एक फैन किंग चार्ल्स के ड्रेस अप में नजर आया। उसने किंग चार्ल्स का मास्क भी पहन रखा था। इंग्लैंड की जीत के बाद उस शख्स ने बाकी फैन्स का अभिवादन भी स्वीकार किया। इन दोनों घटनाओं का वीडियो भी आईसीसी ने शेयर किया है