मंदिर परिसर में दो सेक्स डॉल की शादी कराने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, आक्रोशित हुए लोग

म्यांमार के यंगोन शहर के श्वेडेगोन मंदिर में 26 अक्तूबर को यह  अजीबोगरीब शादी कराई गई। 26 साल के शख्स जार्नी आंग को मंदिर में शादी कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मंदिर परिसर में कराई गई दो सेक्स डॉल की शादी
मंदिर परिसर में कराई गई दो सेक्स डॉल की शादी

म्यांमार के एक मंदिर में दो सेक्स डॉल की शादी कराने का मामला सामने आया है। पवित्र स्थान पर हुई इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने अपना विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

म्यांमार के यंगोन शहर के श्वेडेगोन मंदिर में 26 अक्तूबर को यह  अजीबोगरीब शादी कराई गई। 26 साल के शख्स जार्नी आंग को मंदिर में शादी कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों डॉल की लंबाई 5.5 फीट बताई जा रही है। दोनों डॉल को म्यांमार का पारंपरिक कपड़ा पहनाया गया था। इसके अलावा उनके सिर पर मुकुट भी लगाया गया था।

सिक्यूरिटी गार्ड ने मंदिर में जाने से उन्हें रोका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानी समेत करीब सात लोग मंदिर परिसर में शादी कराने के लिए पहुंचे थे। लेकिन सभी को गार्ड ने मंदिर के बाहर रोक दिया। जब ये मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, तो उनके हाथ में डॉल थीं। हालांकि, उसके बाद ये मंदिर परिसर के अंदर नहीं गए, लेकिन पार्किग स्पेश में उन्होंने एक सेटअप तैयार किया। यहीं उन्होंने दोनों की शादी करा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चौंकाने वाला है। वहां मौजूद लोगों को भी यह शादी हैरान कर रही है।

सिक्यूरिटी गार्ड पर भी लगा यह आरोप
जार्नी को गिरऊतार कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पार्किंग में शादी कराने की अनुमति देने के मामले में पुलिस वहां मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड से भी पूछताछ करेगी। इस घटना को लेकर बर्मा के धार्मिक और संस्कृति मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि, बौद्ध धर्म के अपमान के मामले में जार्नी और उसके अन्य सार्थियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।