Shops will be handed over to vendors soon after 90% of vendor market is ready: Poonam Grover

पदभार संभालते ही मेयर डिप्टी मेयर ने सबसे पहले सफाई कर्मियों की ली सुध

नगर निगम सोलन का कार्यभार संभालते ही मेयर पूनम ग्रोवर  और डिप्टी मेयर  राजीव कौड़ा ने महत्वपूर्ण फैंसले लेने आरम्भ कर दिए है | पदभार संभालते ही सबसे पहले उन्होंने उन  सफाई कर्मियों की चिंता की जो  शहर को जो  साफ़ और सुंदर रखते हैं जो कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी जान जोखिम में डाल कर सोलनवासियों को महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं | अभी तक इन कोरोना वारियर्स को कोरोना से लड़ने की वैक्सीन नहीं लगाई गई थी | लेकिन मेयर पूनम ग्रोवर ने यह फैंसला लिया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कुछ दिनों के भीतर वैक्सीन लगा कर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी | 

मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि सोलन वासियों को सुरक्षा प्रदान करने वाले सफाई कर्मी खुद सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि उन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई गई थी | फ्रंट लाइन वर्कर्स जो सफाई का काम कर रहे हैं  उन्हें संक्रमण का खतरा भी सबसे अधिक होता है  जिन्हें वैक्सीन  काफी समय पहले लग जानी चाहिए थी | पदभार संभालते ही उन्हें इस स्थिति के बारे में पता चला | तो उन्होंने तुरंत  यह फैसला लिया है कि नगर निगम में सेवा दे रहे 226  सफाई  कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी | उन्होंने कहा कि 20-20 के समूह में इस प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा ताकि सफाई व्यवस्था में भी  कोई व्यवधान पैदा न हो |