दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंद इंसानों के प्रति अपनी दयालुता दिखाते हैं. उनके लिए खाने से लेकर पैसों तक की व्यवस्था करते हैं. लेकिन बेजुबान जानवरों के प्रति दया रखने वाले इंसान बहुत कम ही मिलते हैं. ऐसे ही चंद लोगों में कुछ ऐसे इंसानियत के फ़रिश्ते भी हैं जिन्होंने जरूरतमंद जानवरों को सिर्फ एक वक्त खाना खिला कर ही अपना पशु प्रेम नहीं दिखाया, बल्कि इन लोगों ने इन मासूमों के नाम अपनी जिंदगी कर दी है.
आइए आपको आज मिलवातें उन फरिश्तों से जिन्होंने सड़क पर रहने वाले इन बेसहारा मासूमों को न केवल सड़क से उठाया बल्कि इन्हें नई जिंदगी दी :
1. हेमंत यादव
हेमंत की ये कहानी शुरू हुई थी करीब 8 साल पहले. उन दिनों उनकी गली में एक कुत्ता था जिसे कीड़े पड़ गए थे. हेमंत ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो बच नहीं सका. उस कुत्ते की मौत ने हेमंत की जिंदगी बदल दी.