मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 10 अक्तूबर तक मौसम रहेगा खराब | 6 और 7 अक्तूबर को प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।*
हिमाचल में मौसम के पूर्वानुमान के बीच बुधवार को प्रदेशभर में मौसम खराब रहा। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी की बिलासपुर रैली में फिर से खलल पड़ने का डर था लेकिन मौसम ने कोई खलल नहीं डाला। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 10 अक्तूबर…
शिमला : हिमाचल में मौसम के पूर्वानुमान के बीच बुधवार को प्रदेशभर में मौसम खराब रहा। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी की बिलासपुर रैली में फिर से खलल पड़ने का डर था लेकिन मौसम ने कोई खलल नहीं डाला। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 10 अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा। 6 और 7 अक्तूबर को प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। निचले क्षेत्रों में जहां बारिश होने के आसार हैं तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ बना रहा। हालांकि शाम के समय बादल जरूर छाए रहे। ऊपरी शिमला में इस दौरान हल्की बारिश भी देखने को मिली।
मानसून ने ली विदाई लेकिन नुक्सान जारी
मानसून सीजन समाप्त हो चुका है लेकिन प्रदेश में नुक्सान का दौर अभी भी जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पोस्ट मानसून सीजन के पहले ही दिन 7 लोगों की जान जा चुकी है। ये मौतें सड़क हादसों, ऊंचाई से गिरने व बिजली कड़कने के कारण हुई हैं। ऊना और हमीरपुर में एक-एक व सिरमौर में 3 लोग की मौत सड़क हादसों में हुई है। कुल्लू जिला में एक मौत बिजली कड़कने से और एक व्यक्ति की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है।