9 साल के बच्चे का दिमाग, पहले गूगल की मदद से घर से भागा, फिर Free में किया 2700 Km का हवाई सफर

flight

इंटरनेट जानकारी का समंदर है. एक क्लिक में किसी भी विषय पर असंख्य आर्टिकल, वीडियो, रिसर्च जनर्ल सबकुछ मिल जाता है. हालांकि ये जानकारी कई बार मुसीबत का कारण भी बन सकती है. कुछ ऐसा ही ब्राज़ील के 9 साल के बच्चे के साथ हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राज़ील के 9 साल के लड़के ने गूगल पर ‘हवाईजहाज़ में बिना किसी को पता चले कैसे करें सफ़र’ सर्च किया और घर से 2700 किलोमीटर दूर तक का ट्रैवल कर लिया.

Latam Airlines Freight Waves

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 9 साल का ये बच्चा मनौस (Manaus) स्थित अपने घर से भाग गया, Latam Airlines की फ़्लाइट में बैठा और गुआरुलहोस, ग्रेटर साओ पाउलो (Guarulhos, Greater Sao Paulo) पहुंच गया. ये बच्चा न सिर्फ़ आम जनता के बल्की सिक्योरिटी की भी नज़रों से आराम से निकल गया. फ़्लाइट इन ट्रांज़िट में था तब क्रू के सदस्यों ने देखा कि इस बच्चे के साथ कोई व्यस्क नहीं है. क्रू के सदस्यों ने फ़ेडरल पुलिस और गार्जनशिप काउंसिल को सूचित किया. गार्जनशिप काउंसिल ने बच्चे के बारे में जानकारियां जुटाने की कोशिश की.

kid googles how to get onto a plane unnoticed travels 2700 kmTimes Now News

बच्चे की पहचान का पता चल गया. उसका नाम इमानुएल मार्क्स डे ओलिवेरा (Emanuel Marques de Oliveira) है. इमानुएल के परिवार ने 26 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. रात के तकरीबन 10 बजे उसकी मां के पास फ़ोन आया और इमानुएल की खोज-खबर मिली. बच्चे को रातभर गार्जनशिप काउंसिल के शेल्टर में रखा गया और अगले दिन फ़्लाइट से वो घर पहुंचा.

सोचने वाली बात है कि गूगल सर्च करके बच्चा 2700 Km दूर कैसे जा पहुंचा? पुलिस का कहना है कि जांच में बच्चे के साथ हिंसा, अब्यूज़ के कोई सुबूत नहीं मिले है. हो सकता है कि वो साओ पाउलो में अपने रिश्तेदारों से मिलना चाहता होगा.