ब्रांडेड फोन दिखाकर थमा दिया शीशा, लोगों ने रंगे हाथ दबोचा ठग

नालागढ़ (आदित्य): औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में इन दिनों ठगी के कई मामले सामने देखने को मिल रहे हैं, जिसमें कुछ लोग या तो एटीएम में पैसे निकालने आ रहे लोगो के साथ ठगी कर पैसा लेकर भाग जाते हैं या फिर भोले-भाले लोगों को महंगा फोन सस्ते में देने के नाम पर ठग रहे हैं। ऐसा ही मामला बद्दी साई रोड पर देखने को मिला जब एक व्यक्ति ने ब्रांडेड फोन सस्ते दाम पर बेच दिया परंतु जब खरीददार ने पैकेट खोल कर देखा तो उसमें सिर्फ शीशा निकला। यह देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। खरीददार ने बताया कि बेचने के समय मुझे ब्रांडेड मोबाइल दिखाया था परंतु बाद में पैकेट खोलने पर सिर्फ शीशे के टुकड़े निकले। वहीं किसी व्यक्ति ने मोबाइल बेचने वाले को पहचान लिया कि यह वही व्यक्ति है जो मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी करता है। उसने पीछा करके उस व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मोबाइल ठग को गिरफ्तार कर लिया। लोगों का कहना है कि ऐसे शातिरों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तथा पुलिस प्रशासन को और चोकसी बरतनी चाहिए ताकि इस तरह के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।