तीसरी आंख के पहरे में रहेगा नगर निगम मंडी कार्यालय

नगर निगम मंडी कार्यालय अब सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा। कार्यालय परिसर में 6 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर निगम के आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

नगर निगम के आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि आने वाले दिनों में निगम के धरातल से लेकर ऊपरी मंजिल तक की सभी शाखाओं को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया जाएगा। इससे नगर निगम कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ-साथ कार्यालय की अलग-अलग शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों के कामकाज पर भी नजर रखी जाएगी।

महाजन बाजार में नगर निगम के भवन के तैयार हो जाने के बाद टाउन हॉल से नगर निगम के अस्थाई कार्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है। अब विधिवत रूप से कार्यालय का संचालन महाजन बाजार के इस नए भवन से किया जा रहा है। चार मंजिला भवन में कर्मचारियों के वाहनों को खड़ा करने की सुविधा है। जबकि प्रथम तल से अंतिम मंजिल तक नगर निगम की अलग-अलग शाखाओं के कर्मचारी कार्यरत हैं।

आयुक्त एचएस राणा ने कहा कि निगम कार्यालय की हर शाखा में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिससे शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों के कामकाज पर भी नजर रखी जाएगी।