मुस्लिम शासक ने किया था ध्वस्त, 550 साल तक कुएं में छिपाया था ज्योतिर्लिंग… सिंधिया ने पुरानी तस्वीर के साथ बताया इतिहास

Mahakaleshwar Mandir Old Pictures: महाकाल लोक के लोकार्पण के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकालेश्वर मंदिर की ऐतिहासिक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस मौके पर मंदिर का इतिहास भी बताया है।

mahakaleshwar mandir old history
mahakaleshwar mandir old history: महाकालेश्वर मंदिर

उज्जैन: दिव्य, अलौकिक और अद्भुत महाकाल लोक उज्जैन (mahakaleshwar mandir history) में बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण करेंगे। इसके लिए उज्जैन में दिवाली जैसा माहौल है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकालेश्वर मंदिर की पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए इतिहास बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी महाकाल लोक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंच गए हैं। उज्जैन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो घंटे तक उज्जैन में रहेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि महाकालेश्वर मंदिर का इतिहास बहुत कम लोग जानते होंगे। सन 1235 में महाकालेश्वर मंदिर को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाकर रखा गया। उन्होंने कहा कि मराठा शूरवीर श्रीमंत राणोजी राव सिंधिया ने मुगलों को पराजित कर अपना शासन 1732 में उज्जैन में स्थापित किया था।

राणोजी महाराज ने श्री बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग को कोटि तीर्थ कुंड से निकाल, महाकाल मंदिर का पुनः निर्माण करवाया। साथ ही महाकाल ज्योतिर्लिंग को मंदिर दोबारा स्थापित किया। उन्होंने कहा कि राणोजी राव सिंधिया द्वारा बनवाए महाकाल मंदिर का एक पुराना फोटो साझा कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर यह ऐतिहासिक कथा फिर से याद दिलाता है।

दरअसल, महाकालेश्वर मंदिर से सिंधिया परिवार का विशेष लगाव है। सावन के महीने में अंतिम शाही सवारी में ज्योतिरादित्य सिंधिया इसमें शामिल होते हैं। इस बार उनके साथ बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी शामिल हुए थे। महाकाल लोक के बनने से लिए मालवा-निमाड़ क्षेत्र के पर्यटन पर भी असर पड़ेगा। महाकाल लोक प्रेजेक्ट पर कुल 856 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। अभी पहले चरण का काम पूरा हुआ है।