दिवंगत महारानी एलिजाबेथ के जुलुस यात्रा में एक लंबा शख्स हुआ स्पॉट.
लंदन. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में एक तरफ पूरी दुनिया शोक में डूबी है तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने जुलुस यात्रा से जुड़ी एक नई चर्चा छेड़ दी. महारानी एलिजाबेथ के ताबूत की जुलुस यात्रा के दौरान लोगों ने एक लंबे व्यक्ति को स्पॉट किया है, लोग उस व्यक्ति की लंबाई देखकर हैरान हो गए हैं यही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उस व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उत्सुकता दिखानी भी शुरू कर दी है.
रानी के ताबूत के सामने खड़े एक शख्स ने सबको हैरान कर दिया है. काले रंग का सूट पहना हुआ इस शख्स का नाम मैथ्यू मैगी है. यह दिवंगत रानी के पूर्व सहायक निजी सचिव हुआ करते थे. उन्हें 2018 में इस पद पर रखा गया था और इससे पहले, उन्होंने ड्यूक ऑफ केंट, प्रिंस एडवर्ड के निजी सचिव के रूप में कार्य किया था. मैथ्यू अपनी लंबाई को लेकर इन दिनों चर्चाओं में बने हैं. बता दें कि इनकी लम्बाई 7 फीट 2 इंच है और महारानी की लम्बाई महज 5 फीट 3 इंच थी इस हिसाब से महारानी इनके सामने बहुत छोटी दिखती थीं. मिस्टर मैगी रॉयल फैमिली स्टाफ के सबसे लंबे सदस्यों में से एक हैं, अक्सर लोग उन्हें देखकर सोचते थे कि वह एक शाही सुरक्षा अधिकारी हैं.
बता दें कि मैगी की लंबाई टॉल पॉल से भी अधिक है. टॉल पॉल शाही परिवार के एक लंबे सदस्य हैं जो अपनी अधिक लंबाई के वजह से जाने जाते हैं. अपने कद के कारण मैगी सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी बन गए हैं. कई उपयोगकर्ता उनके बारे में अधिक जानने की उत्सुकता दिखा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- “कौन है यह बेहद लंबा आदमी? क्या यह शाही स्लेंडरमैन है?” स्लेंडरमैन एक हॉरर वीडियो गेम का एक करैक्टर है. सोशल मीडिया के एक अन्य उपयोगकर्ता ने पूछा ‘क्या किसी को पता है कि सबसे लंबा आदमी कौन है?’
एक यूजर्स ने पूछा, ‘क्या इस अवसर पर दुनिया के सबसे लंबे आदमी को लाया जाता है? एक शाही दर्शक ने उन यूजर्स को जवाब दिया जिनके मन में कई सवाल थे, उसने लिखा रानी के जुलूस में रथ के सामने सबसे लंबा आदमी मैथ्यू मैगी है, उसकी लंबाई 7 फुट 2 इंच है.
हालांकि, ब्रिटेन ने सोमवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को एक ऐतिहासिक राजकीय अंतिम संस्कार में विदाई दी, शाही परिवार और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दिवंगत महारानी को उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की जिसमें कई विश्व नेता भी शामिल थे.