हिमाचल में हाल ही में हुए उप चुनावो में तीनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की ओर सोमवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ भी ली। इन विधायकों में दो विधायक संजय अवस्थी और भवानी पठानिया पहली बार जीत कर आए है जबकि रोहित ठाकुर तीसरी बार विधानसभा पहुचे है। पद की शपथ लेने के बाद तीनों विधायकों ने जहां जीत का श्रेय जनता को दिया वही अपनी प्राथमिकता भी बताई। फतेहपुर के नवनिर्वाचित विधायक भवानी पठानिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना समर्थन दिया है और अब 8 से 10 महीने का कार्यकाल बचा हैं समय कम है ओर काम बहुत है । उनकी प्राथमिकता 2016-17 में जो परियोजनाएं स्वीकृत हुई थी लेकिन उनका पर कोई काम नहीं हुआ था उन्हें शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा । इसके अलावा कॉलेज की बिल्डिंग का काम शुरू नही हुआ है उसे शुरू करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही रहे हैं फतेहपुर के अंदर मिनी सचिवालय 2016 में घोषणा की थी लेकिन काम शुरू नहीं हुआ इन कामों को जल्द करवाने के लिए कोशिश की जाएगी । उन्होंने कहा कि चुनावों में भावनात्मक मुद्दे कुछ समय तक ही रहते हैं भावनात्मक मुद्दों में बह कर एक दो बार लोग वोट देकर जीत दिला देते हैं लेकिन आज महंगाई बेरोजगारी से लोग परेशान है और उसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के खिलाफ लोगो ने अपना वोट दिया है। महंगाई आसमान छू रही है आज महिलाएं तड़का लगाने जाती है तो खुलकर तड़का नहीं लगा पाते है। जो तेल की बोतल 74 रुपए मिलती थी वही 240 की बिक रही है ।भावनाओ से पहले रोजी-रोटी आ जाती है जिसको देख कर लोग अपना वोट करते है।
वही अर्की विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक संजय अवस्थी अपनी जीत का श्रेय अपने क्षेत्र की जनता को दिया और कहा कि 4 वर्ष के कार्यकाल में इस क्षेत्र की सरकार ने अनदेखी की । लोगों की कोई सुध नहीं ली और नेता सत्ता सुख भोगने में ज्यादा समय व्यतीत करते रहे। इन इन सब का परिणाम आज सामने है और जनता ने कांग्रेस पार्टी को जनादेश मिला है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगस्त महीने में आकर कई घोषणाएं की है उन्हें पूरा कराया जाएगा ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि अभी उप चुनावो में आगाज हुआ है और 2022 के लिए नींव रखी गई है और 2022 पर इबारत लिखी जाएगी । बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी ।
वही जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने इस जीत के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया और जो इतनी बड़ी जीत प्राप्त हुई है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निरंतर संघर्ष करार दिया है । उन्होंने कहा की हर चुनाव चुनौती होता है । प्रदेश में बीजेपी सत्ता में थी और सरकार की तरह झुकाव ज्यादा रहता है लेकिन उसके बावजूद भी जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और वह जनता की आशाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। वही उन्होंने कहा कि सरकार 4 वर्ष तक सोई हुई थी मात्र जब उपचनाव हुए तो आनन-फानन में कई घोषणाए की थी लेकिन लोग इनकी झूठी घोषणाओं के झांसे में नही आए। उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता ठियोग हाटकोटी सड़क जिसका आठ फीसदी काम अधूरा रह है उसे जल्द पूरा करवाने के साथ साथ 2016 मे कई सड़को की डीपीआर तैयार करवाई गई थी उसे शुरू करवाना ओर पानी परियोजनाओं को भी मंजूरी दिलाना है ।