नवविवाहित जोड़े ने Water-Tanker पर निकाली बारात, कहा- ‘जल संकट समाधान होगा तभी हनीमून पर जाएंगे’

Indiatimes

शादी का उत्साह हर किसी को होता है. जब बारात आती है तो लोग ये देखने को उत्सुक रहते हैं कि दूल्हा कैसे आया है. इधर दूल्हे राजा भी सजी हुई कार, घोड़ा, रथ आदि पर सवार हो कर आते हैं. लोगों के लिए अब ऐसी बारात देखना आम बात हो गई है, हां लेकिन आप अगर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निकली इस अनोखी बारात को देखेंगे तो निश्चित ही आपको हैरानगी होगी. 

पानी के टैंकर पर निकली बारात 

kolhapur wedding water tankerTOI Pune

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक नवविवाहित जोड़े ने पानी के टैंकर पर अपनी बारात निकाली है. हालांकि इसके पीछे की मंशा एक गंभीर समस्या को उजागर करने की थी. दरअसल पानी की अनियमित आपूर्ति की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए ऐसी अनोखी बारात निकाली गई. इतना ही नहीं, बल्कि इस नवविवाहित जोड़े ने ये संकल्प भी लिया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे.

पानी की समस्या को उजागर किया 

इस अनोखी पहल की शुरुआत की है 32 वर्षीय विशाल कोलेकर ने. बीते गुरुवार को उनकी शादी हुई थी और इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने इलाके में पानी की समस्या को उजागर करने के लिए पानी के टैंकर पर बारात निकाली. 

विशाल एक निजी कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने अपनी इस अनोखी बारात के पीछे छुपी मंशा के बारे में बताते हुए कहा कि वे अपने यहां के प्रिंस क्लब नामक एक सामाजिक समूह के माध्यम से हर मंगलवार पेठ के कुछ क्षेत्रों में अनियमित जलापूर्ति के बारे में प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं. विशाल का कहना है कि उनकी तमाम दलीलों के बावजूद इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया है.

समाधान होने तक हनीमून पर नहीं जाएंगे 

WaterRepresentational Image/The Hindu

विशाल के अनुसार, क्षेत्र में पानी की आपूर्ति अनिश्चित होने के कारण लोगों को अपनी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसी मुद्दे पर जोर देते हुए विशाल कोलेकर और उनकी पत्नी अपर्णा ने बारात के लिए कार नहीं बल्कि पानी के टैंकर को चुना. उन्होंने टैंकर पर एक बैनर लगाया, जिस पर लिखा हुआ था कि ‘जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे.’