बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर एक नए शो के साथ आ रहे हैं जिसका टायटल है ‘द नाइट मैनेजर’। इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी हैं। ये जल्द ही हॉटस्टार पर आएगा। शो के बारे में अनिल ने कई सारी बातें की हैं।
अनिल कपूर का नया शो
आगे अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कहा, ‘रूंगटा एक पावरफुल कैरेक्टर है, एक परोपकारी और शो की तरह अगोचर खतरे के साथ बुद्धि और बुराई का एक सही संतुलन है। मैंने इंडस्ट्री से कुछ बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का पूरा आनंद लिया। ‘द नाइट मैनेजर’ का निर्देशन संदीप मोदी ने किया है और सह-निर्देशन प्रियंका घोष ने किया है।’
आदित्य को तलाश था ऐसा शो
अनिल के को-एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), जो शो में लीड रोल प्ले कर रहे हैं ने एक बयान में कहा, ‘मैं हमेशा से ऐसी सीरीज में ऐसा किरदार निभाना चाहता था और जब इसके लिए मुझसे संपर्क किया, ‘द नाइट मैनेजर’ में शान का रोल करने के लिए मुझे पता था कि यह वही है जिसकी मुझे तलाश थी।’
हॉटस्टार पर आएगा शो
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा किरदार शान उस तरह का आदमी है जो सहजता से लोगों को विश्वास दिला सकता है कि वह उन्हें क्या चाहता है और हम एक्टर के रूप में अपने कला के साथ क्या हासिल करने का प्रयास करते हैं। मुझे खुशी है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार टीम और संदीप मोदी ने मुझे इतना रोमांचक किरदार निभाने का मौका दिया और मैं उसे भारत और दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने का इंतजार नहीं कर सकता।’ जल्द ही ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।