रेंज रोवर में सवार रईसजादियों ने छीना पिता का साया, नशे में कुचली हिमाचली परिवार की कार

चंडीगढ, 23 मई : हाईवे किनारे खाने या फिर पीने के लिए अपनी कार को ब्रेक लगाना काफी महंगा साबित हो सकता है। जान तक गंवानी पड़ सकती है, क्योंकि बिगडैल युवक-युवतियां आपकी कार को रौंद सकते हैं।

ये सबक, समूचे उत्तर भारत (North India) में चर्चित मामले से सामने आया है। अंबाला (Ambala)के सैन्य क्षेत्र में हरियाणा (Haryana) के पानीपत से ताल्लुक रखने वाली युवतियों ने कीमती कार रेंज रोवर से हिमाचल की एक कार को रौंद डाला।

हिमाचल (Himachal) के पालमपुर के रहने वाले शख्स की मौके पर मौत हो गई। पत्नी व 8 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से जख्मी है। 9 माह का बच्चा बाल-बाल बच गया। शनिवार शाम की इस घटना की चर्चा दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है।

गुरुग्राम नंबर की रेंज रोवर (Range Rover) (HR26AA-0001) से कार को टक्कर मारने के बाद युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा भी सामने आया था। आरोप के मुताबिक युवतियों ने शराब का भी सेवन किया हुआ था। हाई वोल्टेज ड्रामे में युवतियों ने एक महिला पुलिस कर्मी से हाथापाई भी की। साथ ही नेम प्लेट को भी तोड़ दिया।

बता दें कि मृतक की पहचान पालमपुर के रहने वाले 39 वर्षीय मोहित शर्मा के तौर पर की गई है। बेटी आरोही जख्मी हुई है, 9 महीने का बेटा आश्वी बाल-बाल बचा।

ऐसा भी बताया जा रहा है कि पानीपत की रहने वाली ये युवतियां शराब के नशे में ही अंबाला तक पहुंच गई थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये युवतियां घर में झूठ बोलकर अंबाला पहुंच गई थी। इनकी पहचान वरीयता जागलान व श्रेया के तौर पर हुई है।

कुल मिलाकर इस घटना ने ये बड़ा सबक दिया है कि हाईवे पर अमीर शहजादियां भी आपको कीड़े-मकौड़े की तरह कुचल सकती है, लिहाजा आपको ही अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।