जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव धरा में चल रही पांचदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिला परिषद सदस्य स्वाहण मान सिंह धीमान ने विजेताओं को ईनाम वितरित किए।नेहरू युवा क्लब धरा के तत्वावधान में करवाई गई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच धरा और पोरला टीम के बीच खेला गया।फाइनल मैच में पोरला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना।
पोरला टीम ने 101 रन बनाकर धरा टीम को जीतने के लिए 102 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धरा की टीम पोरला टीम की अच्छी गेंदबाजी के आगे 60 रन ही बना सकी।फाइनल मैच की इस जीत के साथ ही पोरला टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।विजेता पोरला की टीम को 11 हजार रु व ट्रॉफी जबकि उपविजेता धरा की टीम को 7 हजार एक सौ रु व ट्रॉफी से नवाजा गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि मान सिंह धीमान ने अपने संबोधन में खिलाडियों से आग्रह किया कि खेल हमारे तन को ही नहीं बल्कि मन को भी तरो ताजा रखते हैं।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों की ओर भी युवाओं को भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
अंत में मान सिंह ने खिलाडियों से किसी भी खेल को खेल भावना के साथ खेलने का भी सन्देश दिया ताकि खेलों की मर्यादा को बनाया रखा जा सके।