शौक बड़ी चीज होती है. इस शौक के चक्कर में ही बड़ी बड़ी रियासतें बिक गईं, हालांकि आज हम जिस शौकीन व्यक्ति की कहानी आपको बताने जा रहे हैं उसकी रियासत नहीं बिकी है लेकिन उसके शौक के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं. यहां बात हो रही है महंगी और लग्जरी कारों के शौक और इन कारों के शौकीनों के बारे में.
दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो महंगी कारों को अपने गैरज में रखने का शौक रखते हैं. ऐसे लोग कारों पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने में जरा नहीं सोचते. हालांकि दुनिया भर में महंगी कारों के इतने दीवाने होने के बावजूद कुछ ऐसी कारें भी हैं जहां तक पहुंचना सभी के बस की बात नहीं है. इन्हीं में एक कार कंपनी है बुगाटी, जिसकी सुपरकारें जितनी लाजवाब हैं उतनी ही बेशकीमती भी. बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी इस कंपनी की कारों को आसानी से अफोर्ड नहीं कर पाते क्योंकि बुगाटी कारों की कीमत ही 11-12 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
लेकिन आज हम जिस शौकीन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनकी कारों के प्रति दीवानगी अब विश्वविख्यात होती जा रही है. अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के मयूर श्री नामक व्यवसायी के पास वैसे तो कई लग्जरी कारें हैं लेकिन वह आजकल अपनी बुगाटी शिरॉन सुपरकार के लिए चर्चा में हैं. इस कार की जितनी कीमत है, उतनी संपत्ति रखने वाला शख्स खुद को अमीर मानता है. जी हां इस कार की कीमत 21 करोड़ रुपये है.