HRTC परिवहन के परिचालक ने बस अड्डा प्रभारी पर लगाए मनमानी के आरोप

 हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना आम बात हो गई है। एचआरटीसी परिवहन के परिचालक ने बस अड्डा प्रभारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। परिचालक का कहना है कि अड्डा प्रभारी अपनी मर्जी से परिचालकों की ड्यूटी लगा रहा है।

उन्होंने अपना नाम सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया कि बस अड्डा प्रभारी बहुत से परिचालकों को एक ही रूट पर चलाया गया है। बहुत से परिचालक आठ घंटे से भी कम ड्यूटी कर रहे हैं। कई परिचालकों से अधिक ड्यूटी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि बीमार होने पर भी परिचालकों को छुट्टी नहीं दी जा रही है और उनसे ड्यूटी दी जा रही है।

परिचालक का कहना है कि कुछ परिचालकों को न तो छुट्टियां दी जा रही है और न ही सीएल दी जा रही है। परिचालकों से मनमर्जी से काम किया जा रहा है। वहीं आरएम जोगिंद्र चौधरी का कहना है कि मामला उनके पास नहीं आया है। कुछ दिन पहले चालकों ने बस अड्डा प्रभारी पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया था और उसे बदल दिया गया था। अगर ऐसी शिकायत है तो परिचालक उनसे मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं।