लंपी बिमारी से आवारा पशुओं की हुई दायनीय स्थिति

लंपी बिमारी से आवारा पशुओं की हुई दायनीय स्थिति

इससे पहले भी गांव में कई घरेलू पालतू व आवारा पशु इस बिमारी मर चुके हैं यहां मंगलवार को भाजपा का एक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें सांसद, मंत्री , हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व लोग भी आए पर किसी ने भी इस गाय माता का दुःख दर्द नहीं समझा बस पास से सब कुछ देख कर भी अनजान बने रहे ।फिर रात अर्पण चावला व कुछ युवा यहां पहुंचे तो जिन्होंने गाय को दवाई तथा पशु चिकित्सालय के कर्मचारी से इन्जैकशन लगवाया ।

गांव के योगेश फौजी ने कहा कि सुलयाली पीर बाबा चौक पर आवारा गाय बुरी लंपी बिमारी ग्रस्त हैं यह पशु लोगों ने आवारा छोड़ रखी है यहां बहुत से पशु इस बिमारी से ग्रस्त हैं सरकार सब कुछ कर रही है पर इन बिमारी ग्रस्त पशुओं के लिए कुछ भी नहीं कर रही है हमारी सरकार से अपील है कि इन बिमारी ग्रस्त पशुओं के कुछ करे ।आज गांव के कुछ लोगों ने इस गाय की सेवा की है तथा यहां लोकल पशु चिकित्सालय के कर्मचारी ने अभी इसे इन्जैकशन लगाया है ।